होम / Share Market Today: हफ्ते के पहले दिन ही शेयर बाजार धड़ाम, सेंसेक्स 334 और निफ्टी 89 अंक गिरकर बंद, बैंक निफ्टी भी गिरी

Share Market Today: हफ्ते के पहले दिन ही शेयर बाजार धड़ाम, सेंसेक्स 334 और निफ्टी 89 अंक गिरकर बंद, बैंक निफ्टी भी गिरी

• LAST UPDATED : February 6, 2023

शेयर बाजार (Share Market Today: Sensex fell 334 points to close at 60,506 today, while Nifty closed 89 points down at 17,764) : अदानी पोर्ट्स 46 रुपए बढ़कर 545 पर बंद हुआ वहीं अदानी एंटरप्राइज, अदानी ट्रांसमिशन और अदानी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में गिरावट देखने को मिली।

आज कैसा रहा बाजार

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन, आज 06 फरवरी को स्टॉक मार्केट गिरकर बंद हुआ। सेंसेक्स आज 334 अंक गिरकर 60,506 पर बंद हुआ तो वहीं निफ्टी 89 अंक गिरकर 17,764 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी आज 125 अंक गिरकर 41,374 पर बंद हुआ। गिरावट के बीच आज मिड और स्मॉल कैप में तेजी देखने को मिली। BSE मिड कैप आज 183 अंक की बढ़त के साथ 24,631 पर बंद हुआ वहीं BSE स्मॉल कैप 137 अंक बढ़कर 28,000 पर बंद हुआ।

निफ्टी के टॉप गेनर

अदानी पोर्ट्स 46 रुपए बढ़कर 545 पर बंद हुआ। इंडसइंड बैंक 25 रुपए की बढ़त के साथ 1129 पर बंद हुआ। बीपीसीएल 7 रुपए बढ़कर 333 पर बंद हुआ। इसके अलावा अपोलो हॉस्पिटल, हीरो मोटोकॉर्प, बजाज फाइनेंस, पावर ग्रिड कॉर्प, सिपला, आईटीसी, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट, बजाज फिनसर्व, कोल इंडिया, एनटीपीसी, एसबीआई, ग्रासिम, नेस्ले, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, और एक्सिस बैंक के शोयरों में बढ़त देखने को मिली।

निफ्टी के टॉप लूजर

डिवीस लैब आज 106 अंक गिरकर 2778 पर बंद हुआ। जेएसडब्ल्यू स्टील 20 रुपए गिरकर 711 पर बंद हुआ।हिंडाल्को 12 रुपए गिरकर 447 पर बंद हुआ। इसके अलावा टाटा स्टील, कोटक महिंद्रा, इंफोसिस, आईसर मोटर्स, एचडीएफसी लाइफ, आईसीआईसीआई बैंक, अदानी एंटरप्राइज, M&M, अल्ट्राटेक सीमेंट, विप्रो, टाटा मोटर्स, रिलायंस, टीसीएस, टेक महिंद्रा, ओएनजीसी, लार्सन, सन फार्मा, भारती एयरटेल, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, एचयूएल, मारुति सुजुकी, एशियन पेंट्स, टाइटन कंपनी, डॉ रेड्डीज लैब, बजाज ऑटो, ब्रिटानिया, और  एचसीएल टेक के शेयरों में गिरावट देखने को मिली।

ये भी पढ़ें:- Supreme Court Judges: देश के उच्चतम न्यायालय को मिलेंगे पांच नए जज, कुल 34 में से 32 हो जाएगी संख्या 

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox