शेयर बाजार ( Share Market Today: Sensex today closed up 909 points at 60,841 and Nifty closed up 243 points at 17,854) : बहुत दिनों के बाद आज सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर बंद हुए लेकिन BSE मिड कैप 9 अंक गिरकर और BSE स्मॉल कैप 131 अंक गिरकर बंद हुआ।
पहले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन में बाजार में तेजी देखने को मिली। बहुत दिनों के बाद आज सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर बंद हुए। सेंसेक्स आज 909 अंक बढ़कर 60,841 पर बंद हुआ। दो दिनों के गिरावट के बाद आज निफ्टी में भी तेजी देखने को मिली। आज निफ्टी 243 अंक बढ़कर 17,854 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी आज 830 अंक बढ़कर 41,499 पर बंद हुआ। BSE मिड कैप 9 अंक गिरकर 24,448 पर बंद हुआ तो वहीं BSE स्मॉल कैप 131 अंक गिरकर 27,862 पर बंद हुआ।
अदानी पोर्ट्स आज 36 रुपए बढ़कर 498 पर बंद हुआ। टाइटन कंपनी 155 रुपए बढ़कर 2463 रुपए का हुआ। बजाज फाइनेंस का शेयर 296 रुपए बढ़कर 6014 रुपए पर बंद हुआ। इसके अलावा बजाज फींसर्व, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, आईसर मोटर्स, एसबीआई, यूपीएल, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, M&M, इंडसइंड बैंक, सन फार्मा, एशियन पेंट्स, भारतीय एयरटेल, बजाज ऑटो, एक्सिस बैंक, अदानी एंटरप्राइज, ब्रिटानिया, ग्रासिम, कोटक महिंद्रा, लार्सन, पावर ग्रिड कॉर्प, इंफोसिस, मारुति सुजुकी, आईसीआईसीआई बैंक, टीसीएस, ओएनजीसी, JSW स्टील, एचयूएल, अपोलो हॉस्पिटल, टाटा स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा मोटर्स और रिलायंस के शेयरों में बढ़त देखने को मिली।
डिवीस लैब आज 382 अंक गिरकर 2884 पर बंद हुआ। बीपीसीएल 5 रुपए गिरकर 326 पर बंद हुआ। टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट 10 रुपए गिरकर 726 पर बंद हुआ। इसके अलावा हिंडालको, एनटीपीसी, एचडीएफसी लाइफ, टेक महिंद्रा, विप्रो, एचसीएल टेक, सिपला, डॉक्टर रेड्डीज लैब, और हीरो मोटोकॉर्प के शेयरों में गिरावट देखने को मिली।
ये भी पढ़ें :- Elon Musk News: एलन मस्क का अजीबो-गरीब एक्सपेरिमेंट, अपने ट्विटर अकाउंट के साथ किया ये काम