होम / SIP Interest Rate: इस Mutual funds ने निवेशको दिया तगड़ा रिटर्न, 10 हज़ार बने 1.8 करोड़

SIP Interest Rate: इस Mutual funds ने निवेशको दिया तगड़ा रिटर्न, 10 हज़ार बने 1.8 करोड़

• LAST UPDATED : November 5, 2022
SIP Interest Rate: 

SIP Interest Rate: क्या आप म्‍यूचुअल फंड (Mutual Fund) में निवेश करना चाहते हैं? तो आपको  सिस्‍टमैटिक इन्‍वेस्‍टमेंट प्‍लान (Systematic Investment Plan- SIP) इन्वेस्टमेन्ट में जरूर निवेश करना चाहिए। यहां पर आप कम से कम रुपये में म्‍यूचुअल फंड में पैसा लगा सकते हैं। अगर आप पहली बार SIP में निवेश करने जा रहे हैं तो इसके लिए हम आपको कुछ टिप्स बताने वाले हैं। यदि आप  इन सभी टिप्स को अच्छे से फॉलो करेंगे तो आपको तगड़ा रिटर्न मिल सकता हैं साथ ही आपके पैसे डूबने की संभावना कम हो जाती है।

लोग बने करोड़पति

आपको बता दें कि आज के समय में म्‍यूचुअल फंड में निवेश पहले से और भी ज्‍यादा आसान हो गया है। ICICI Prudential Multi Asset ने 20 साल पूरे कर लिए है। यह फंड 31 अक्टूबर 2002 में पेश किया गया था। वहीं  3 नवबंर 2022 तक इस म्युचुअल फंड का कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट (CAGR) 21.21 प्रतिशत दर्ज किया गया है।

20 साल में मिले इतने करोड़ 

आपको बता दें कि ICICI प्रूडेंशियल मल्टी-एसेट म्यूचुअल फंड को वैल्यू रिसर्च ने 4-स्टार रेटिंग दी है। 20 सालों के दौरान 10 हज़ार वाली SIP आज ₹1.8 करोड़ की हो गई है। फंड के लॉन्च के बाद लोगो ने जो 10,000 रुपये मासिक के तौर पर एसआईपी में निवेश किए थे वह 20 सालों में 1.8 करोड़ दे रही है। वहीं पिछले 5 वर्षों में, फंड ने 18.48 फीसदी का वार्षिक एसआईपी रिटर्न उत्पन्न किया है। इस हिसाब से 5 साल पहले किए 10,000 का मासिक एसआईपी अब 9.51 लाख हो गया है।

ये भी पढ़ें: आज बिग बॉस के घर में होगा युद्ध, आमने सामने होंगे अर्चना और अब्दू 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox