Smartphone Festive Sale:
भारत में हर साल ही त्योहार के सीजन में सेल को शुरू हो जाती है और इस त्योहारी सीजन में लगभग 61,000 करोड़ रुपये से अधिक स्मार्टफोन की रिकॉर्ड बिक्री होने की संभावना जताई जा रही है। इस दौरान बेचे जाने वाले हर 3 स्मार्टफोन में से 1 स्मार्टफोन 5जी के सक्षम होगा।
सेल में जमकर बिकेंगे स्मार्टफोन
आपको बता दें कि त्योहारी सीजन में स्मार्टफोन का खुदरा औसत बिक्री मूल्य (एएसपी) 12 फीसदी बढ़कर 242 डॉलर के उच्चतम स्तर पर पहुंच जाएगा। हालांकि यूनिट की बिक्री में 9 फीसदी तक की गिरावट (ऑन-ईयर) हो सकती है।
23 सितंबर से शुरू हो रही सेल
नियर एनालिस्ट प्रचिर सिंह ने कहा है कि, “त्योहारों का मौसम भारत के स्मार्टफोन बाजार का मुख्य आकर्षण रहा है। जहां वार्षिक बिक्री का लगभग 20 फीसदी चार-पांच सप्ताह में होता है। इसलिए, यह त्योहारी सीजन में सेल बहेद ही महत्वपूर्ण है।” आपको बता दें कि 23 सितंबर से अमेजन के ग्रेट इंडिया फेस्टिवल और फ्लिपकार्ट के बिग बिलियन डेस के साथ ये सेल शुरू हो जाएगी।
ये भी पढ़े: दिल्ली नगर निगम ने शुरू किया अनुखा मुहिम, सूखे कूड़े के बदले स्टेशनरी देने की बनाई योजना