Sunday, July 7, 2024
HomeनेशनलSSC Delhi Police Head Constable Admit Card 2022: जारी हुए UP और...

SSC Delhi Police Head Constable Admit Card 2022:

दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल-2022 भर्ती में आवेदन करने वाले यूपी और बिहार के अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड जारी हो गए हैं। यूपी और बिहार के अभ्यर्थी www.ssc-cr.org पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। 10 से 20 अक्टूबर तक होने वाली इस भर्ती परीक्षा में कर्मचारी चयन आयोग (SSC) के सेंट्रल रीजन में पड़ने वाले उत्तर प्रदेश और बिहार में 647882 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा प्रतिदिन कम्प्यूटर आधारित होगी। वहीं सुबह नौ से 1030, एक से 230 और पांच से 0630 बजे तीन शिफ्ट में होगी।

देशभर से कुल 23,58,535 आवेदन

SSC के क्षेत्रीय निदेशक राहुल सचान के मुताबिक अभ्यर्थियों की परीक्षा तिथि, शहर और शिफ्ट की सूचना एक अक्टूबर को वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी जाएगी। वहीं अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचने की सलाह दी गई है। ध्यान रहे… देर से आने पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। वहीं इस भर्ती के लिए देशभर में 23,58,535 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

कानपुर के सर्वाधिक 99,592 अभ्यर्थी

SSC मध्य क्षेत्र की ओर से यूपी व बिहार के 17 शहरों में अलग-अलग तारीखों में यह परीक्षा होगी। जिसमें सर्वाधिक 99,592 अभ्यर्थी कानपुर के 11 केंद्रों में परीक्षा देंगे। इसके अलावा आगरा में 62472, अलीगढ़ 11040, गोरखपुर 22222, झांसी 13080, लखनऊ 89614, बरेली 25920, मेरठ 63984, मुजफ्फरपुर 23597, मुरादाबाद 11040, प्रयागराज 51360 और वाराणसी में 71224 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। बिहार के आरा में 5400, पूर्णिया 6699, भागलपुर 10800, मुजफ्फरनगर 10800 और पटना में 69038 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।

ये भी पढ़ें: इंदौर ने लगातार छठी बार जीता खिताब, जानें दिल्ली और अन्य शहरों की रैंकिंग

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular