होम / SSC Exam 2022: SSC ने जारी की परीक्षा से जुड़ी जरूरी सूचना, जानिए क्या है पूरी खबर

SSC Exam 2022: SSC ने जारी की परीक्षा से जुड़ी जरूरी सूचना, जानिए क्या है पूरी खबर

• LAST UPDATED : July 19, 2022

SSC Exam 2022:

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने इस साल की परीक्षाओं में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना को जारी किया है। यह सूचना उन सभी उम्मीदवारों के लिए है जो इस साल SSC MTS, CGL, CHSL जैसी अन्य विभिन्न परीक्षाओं में बैठने जा रहे है। इस साल की परीक्षा में बैठने जा रहे उम्मीदवारों को कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना होगा, वरना अभ्यर्थियों की दावेदारी तक निरस्त हो सकती है।

SSC ने कहा

SSC का कहना है कि जो उम्मीदवार परीक्षा में अनुचित साधनों का उपयोग करते पाए जाते हैं। अनुशासनात्मक उन पर तुरंत कार्यवाही करेगा। साथ उन अभ्यर्थियों पर पुलिस रिपोर्ट हो सकती है। यदि कोई उम्मीदवार परीक्षा के आयोजन में बाधा डालता है तो उसे एसएससी द्वारा आयोजित किसी भी परीक्षा में बैठने से रोक दिया जाएगा और उनकी उम्मीदवारी को भी तुरंत रद्द कर दिया जाएगा।

इन चीजों को लेकर बरती जाएगी सख्ती

आपको बता दें यदि परीक्षा में परीक्षा से संबंधित सामग्री, मौखिक अथवा लिखित या इलेक्ट्रॉनिक उपकरण में से किसी भी तरीके का सामान परिक्षा के नियमों को भंग करता है तो उस उम्मीदवार को दोषी माना जाएगा। इसी के साथ ही परीक्षा केंद्र में दिए गए रफ पेपर या परीक्षा सामग्री को अनधिकृत कब्जे में पाए जाने पर परीक्षा सीधे रद्द कर दी जाएगी और साथ ही ऐसे उम्मीदवारों को भविष्य में होने वाली परीक्षाओं से भी वंचित कर दिया जाएगा और उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी।

ये भी पढ़ें: ब्लू लाइन पर देरी से चल रही मेट्रो, DMRC ने ट्वीट कर दी जानकारी

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox