इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
Steel Price Increased : अब घर बनाना और महंगा हो गया है। गत कई महीनों से कोयला महंगा होने के कारण स्टील निमार्ता कंपनियों ने स्टील की कीमतों में प्रति टन 2000 रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी है। इस बढ़ोतरी के बाद घर बनाना काफी महंगा हो सकता है। मिली जानकारी के अनुसार जेएसडब्ल्यू स्टील ने 23 मार्च से रेबार स्टील की कीमत 1250 रुपये प्रति टन बढ़ा दी है।
गौरतलब है कि रेबार से घरों के निर्माण में इस्तेमाल होने वाली सरिया बनाई जाती है। सरकारी कंपनी सेल ने हॉट रोल्ड कॉइल (एचआरसी) और कोल्ड रोल्ड कॉइल (सीआरसी) की कीमतों में प्रति टन 1500 रुपये बढ़ा दी है। इसी तरह जिंदल स्टील एंड पावर ने भी स्टील की कीमत प्रति टन 1500 रुपये बढ़ा दी है। इस बढ़ोतरी के बाद एचआरसी की कीमत 72,500 से 73,500 रुपये प्रति टन हो गया है।
जबकि सीआरसी 78,500 से 79,000 रुपये प्रति टन और रेबार 71,000 से 71,500 रुपये प्रति टन हो गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अप्रैल में कीमतों में और बढ़ोतरी हो सकती है। एचआरसी का इस्तेमाल रेल ट्रैक, भारी-भरकम मशीनरी और ज्यादा तापमान में इस्तेमाल होने वाली वस्तुओं में होता है। सीआरसी के जरिए कम तापमान में काम करने वाली मशीनरी और अन्य वस्तुएं बनाई जाती हैं।
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बुधवार को लगातार दूसरे दिन भी 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई। सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम विपणन कंपनियों की ओर से जारी मूल्य अधिसूचना के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.21 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर अब 97.01 रुपये प्रति लीटर हो गई है। वहीं, डीजल की कीमत 87.47 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 88.27 रुपये हो गई है। पेट्रोल एवं डीजल की कीमतें रिकॉर्ड 137 दिन तक स्थिर रहने के बाद 22 मार्च को बढ़ी थी।
कच्चा माल और उपकरणों के महंगा होने के कारण आने वाले समय में इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) की कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है। इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने बताया कि बाइक से लेकर चारपहिया ईवी की कीमतों में छह से आठ प्रतिशत तक महंगी हो सकती है। टाटा मोटर्स और अथर एनर्जी पहले ही ईवी की कीमत बढ़ा चुकी हैं। हीरो इलेक्ट्रिक और काइनेटिक ग्रीन एनर्जी बढ़ोतरी पर विचार कर रही है। जल्द ही हीरो इलेक्ट्रिक और काइनेटिक ग्रीन एनर्जी अपने नई कीमतों की घोषणा करेगी। (Steel Price Increased)
Also Read : Former Union Minister Sharad Yadav : पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव को खाली करना पड़ेगा सरकारी बंगलाhttps://indianewsdelhi.com/delhi/former-union-minister-sharad-yadav/
Also Read : Cricket New Rules 2022 गेंद पर सलाइवा लगाना हुआ बदं, जाने सभी नए नियमhttps://indianewsdelhi.com/sports/cricket-new-rules-2022/
Read More : Who Should Not Wear Pearl: इन लोगों को नहीं करना चाहिए मोती धारण हो सकता है नुक्सान
Read More : 10 Best Ways To Quit Smoking धूम्रपान छोड़ने के 10 बेहतरीन तरीके
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube