इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
उतार चढ़ाव के बीच शेयर बाजार में 27 अप्रैल को गिरावट आई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 500 पॉइंट गिरकर 56855 के स्तर है जबकि निफ्टी 160 अंकों की गिरावट के साथ 17040 पर कारोबार कर रहा है। इससे पहले सेंसेक्स आज 370 नीचे 56,980 और निफ्टी 78 अंक गिरकर 17,120 पर खुला था।
खुलते साथ बाजार में और कमजोर आ गई। निफ्टी पर बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स करीब 1 फीसदी कतजोर दिख रहे हैं। फार्मा, मेटल, रियल्टी और एफएमसीजी तीनों सेक्टर डाउन है। वहीं आईटी इंडेक्स में भी लगभग 1 फीसदी की कमजोरी आई है।
सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 27 शेयरों में गिरावट है। जबकि 3 शेयर बढ़त में हैं। आज के टॉप लूजर्स में BAJ FINANCE और BAJAJ FINSV शामिल हैं। BAJ FINANCE के नतीजे भी काफी अच्छे आए हैं, इसके बावजूद शेयर में आज गिरावट आई है।
भारतीय बाजार पर आज ग्लोबल मार्केट का भी खासा प्रभाव पड़ा है। यूरोप में रूस ने गैस की सप्लाई रोक दी है। वहीं अमेरिका में ब्याज दरों के बढ़ने से मंगलवार को डाउ जोन्स (Dow Jones) में भारी गिरावट आई थी। दूसरी ओर चीन में कोरोना के चलते सख्त लॉकडाउन लग रहा है जिससे ग्लोबल मार्केट में गिरावट रही।
Stock Market
यह भी पढ़ें : दिल्ली और पंजाब के बीच Knowledge Sharing Agreement समझौते पर हस्ताक्षर