इस हफ्ते का पहला कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार के लिए काफी शानदार साबित हुआ है। शेयर बाजार में अच्छी संख्या में लोग निवेश करते नजजर आ रहें है। वहीं निवेशकों की खरीदारी की बदौलत सेंसेक्स आज 60,000 अंकों को पार कर चुका है तो निफ्टी 18 हजार को पार गया है। आज का कारोबार खत्म होने पर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज ने सेंसेक्स 322 अंकों के उछाल के साथ 60,115 और निफ्टी को 103 अंकों की तेजी के साथ 17,936 अंकों पर दर्ज किया हैं।
हफ्ते के ट्रेडिंग सेशन में सभी सेक्टर के शेयरों में तेजी देखी गई। बैंक निफ्टी, निफ्टी ऑटो, निफ्टी आईटी, निफ्टी फार्मा, निफ्टी एफएमसीजी, निफ्टी मेटल्स ये सब हरे निशान पर बंद हुए है। वहीं रियल एस्टेट, एनर्जी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स जैसे सेक्टर में भी शानदार तेजी देखी गई। स्मॉल कैप और मिड कैप इंडेक्स भी हरे निशान में बंद हुए है।
ये भी पढ़े: पत्रकार के सवाल पर भड़क उठे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन, कैमरे के सामने की ये शर्मनाक हरकत