बुधवार यानी की आज भारतीय शेयर बाजार के सातवें ट्रेडिंग सेशन में शानदार तेजी देखने को मिली है। शेयर बाजार में विदेशी और घरेलू निवेशकों की खरीदारी के चलते सेंसेक्स एक बार फिर से 60 हजार से अंकों को पार कर गया है। वहीं दूसरी ओर निफ्टी 18 हजार के अंकों को छूने के कगार पर है।
बुधवार यानी की आज कारोबार खत्म होने पर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 417 अंकों की तेजी के साथ 60,260 पर देखा गया वहीं निफ्टी 119 अंकों की तेजी के साथ 17,944 अंकों पर बंद हुआ है।
शेयर बाजार में सभी सेक्टरों के शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है। आईटी, फार्मा, एफएमसीजी,ऑटो, एनर्जी , मेटल्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, ऑयल एंड गैस जैसे सेक्टर के अलावा बैंकिंग मीडिया सेक्टर में भी खरीदारी हुई है साथ ही मिडकैप स्मॉल कैप के शेयर भी तेजी के साथ बंद हुए है। आपको बता दें कि निफ्टी के 50 शेयरों में 34 शेयर हरे निशान पर वहीं 16 शेयर लाल निशान पर बंद हुए हैं। वहीं दूसरी ओर सेंसेक्स के 30 स्टॉक्स में 23 शेयर हरे निशान में तो 7 लाल निशान में बंद हुए हैं।
ये भी पढ़े: वाहन चालकों के लिए अच्छी खबर, कच्चे तेल के दामों में आई बड़ी गिरावट