आज सुबह भारतीय शेयर बाजार भारी गिरावट से साथ खुला था लेकिन साथ ही इसके निचले स्तरों से बढ़िया रिकवरी दिखाई है और आज फिर से सेंसेक्स 60,000 के ऊपर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी ने भी 18,000 का स्तर पार कर तेजी दिखाई है। हाल की बाजार में कारोबार आज लाल निशान पर बंद हुआ है पर उसने लगभग सारी गिरावट को कवर कर लिया है। शेयर बाजार ने आज इंट्राडे में सारी गिरावट को पार करते हुए निचले स्तरों से शानदार बढ़त दिखाई है।
शेयर बाजार में आज आईटी, ऑटो, रियलटी के शेयरों में खरीद का दौर जारी रहा। वहीं बैंकिंग के साथ मेटल शेयरों की तेजी ने बाजार को संभालने में आज मदद की। बाजार में आज निफ्टी बैंक 500 अंकों से ज्यादा की उछाल के साथ बंद होने में कामयाब रहा।
आज के कारोबार दिन में सेंसेक्स 224.11 अंक यानी 0.37 फीसदी की गिरावट के बाद 60,346 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 66.30 अंक यानी 0.37 फीसदी की गिरावट के बाद 18,003 पर जाकर बंद हुआ है।
ये भी पढ़े: भारतीय रेलवे ने की ‘नवरात्रि स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन’ की घोषणा, दिल्ली से इस दिन रवाना होगी ये ट्रेन