इस हफ्ते के पहले दिन भारतीय शेयर बाजार शानदार तेजी के साथ बंद हुआ है। सेंसेक्स फिर से 59,000 के आंकड़े को पार करने में कामयाब रहा वहीं निफ्टी 126 अंकों की तेजी के साथ 17,665 अंकों पर बंद हुआ है। आपको बता दें कि कारोबारी के पहले दिन बैंक निफ्टी में भी शानदार तेजी देखी गई है। वहीं इसके सभी 12 शेयर हरे निशान में बंद हुए है।
शेयर बाजार में आज सभी सेक्टर के शेयरों में तेजी देखी गई। बैंकिंग, आईटी, ऑटो, फार्मा, एफएमसीजी, एनर्जी , मेटल्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, ऑयल एंड गैस के अलावा मीडिया सेक्टर के शेयर में भी खरीदारी देखने को मिली। वहीं मिडकैप और स्मॉल कैप शेयरों में भी तेजी देखी गई। निफ्टी के 50 शेयरों में 35 शेयर हरे निशान बंद हुए तो 15 शेयर लाल निशान में बंद हुए। तो सेंसेक्स के 30 स्टॉक्स में केवल 24 शेयर हरे निशान में बंद हुए वहीं 6 लाल निशान में बंद हुए हैं।
ये भी पढ़े: राजधानी में अब स्कूलों को लेकर उठे सवाल, दिल्ली नगर निगम ने खुल कर कही अपनी बात