नए महीनें की शुरूआत भी शेयर बाजार निवेशकों को अच्छी खबर नहीं दे पा रहा है। अक्टूबर महीने का पहले हफ्ते के पहला कारोबारी दिन निवेशकों के लिए बेहद निराशानजनक रहा। दुनियाभर के शेयर बाजारों में चल रही भारी गिरावट का असर भारतीय शेयर बाजार पर भी पड़ रहा है। आज मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 668 अंकों की गिरावट के साथ 56,758 तो निफ्टी 213 अंकों की गिरावट के साथ 16,875 अंकों पर बंद हुआ है।
ये रहा सेक्टरों का हाल
आज बाजार में सबसे बड़ी गिरावट एफएमसीजी और बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में देखने को मिली है। निफ्टी का एफएमसीजी इंडेक्स 2.09 फीसदी गिरकर बंद हुआ है वहीं बैंक का निफ्टी 1.56 फीसदी गिरकर बंद हुआ है। आज ऑटो, आईटी, मेटल्स, एनर्जी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर के शेयरों में भी भारी गिरावट दर्ज की गई हैं। निफ्टी के 50 शेयरों में से केवल 9 शेयर हरे निशान पर बंद हुए है। वहीं सेंसेक्स के 30 शेयरों में 4 शेयरों में खरीदारी रही।
ये भी पढें: दिल्ली में मैरेज रजिस्ट्रेशन के आकड़े बेहद कम, इस पीरियड में इतनें हुए रजिस्ट्रेशन