Sunday, July 7, 2024
Homeबिजनेस/एजुकेशन/जॉब्सStock Market Closing: भारतीय शेयर बाजार में आज देखने को मिली मामूली तेजी,...

Stock Market Closing:

भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को यानी की आज तेजी देखने को मिली है। हफ्ते के तीसरे दिन शेयर बाजार कारोबार मामूली तेजी के साथ बंद हुआ। आज का कारोबार खत्म होने पर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 54 अंकों की तेजी के साथ 59,085, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 27.45 अंकों की तेजी के साथ 17,604 अंकों पर बंद हुआ है।

क्या रहा सेक्टर का हाल?

शेयर बाजार में आज आईटी, ऑटो, फार्मा कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और ऑयल एंड गैस सेक्टर में गिरावट देखी गई। वहीं बैंकिंग, एफएमसीजी, एनर्जी , मेटल्स, इंफ्रा के अलावा मीडिया सेक्टर के शेयर में अच्छी खरीदारी रही। वहीं मिडकैप और स्मॉल कैप शेयरों में भी खरीदारी देखी गई। निफ्टी के 50 शेयरों में 28 शेयर हरे निशान बंद हुए तो वहीं सेंसेक्स के 30 स्टॉक्स में से केवल 16 शेयर हरे निशान में बंद हुए।

कौन से शेयर्स कर रहे कमाल

यदि हम शेयर बाजार में चढ़ने वाले शेयरों पर नजर डालें तो इंडसइंड बैंक 3.08 फीसदी, एनटीपीसी 1.55 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 1.12 फीसदी, लार्सन 0.92 फीसदी, पावर ग्रिड 0.88 फीसदी, एशियन पेंट्स 0.74 फीसदी, एचडीएफसी 0.69 फीसदी, कोटक महिंद्रा 0.65 फीसदी एचडीएफसी बैंक 0.58 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए है।

इन शेयर्स में हो रही गिरावट

वहीं गिरने वाले शेयर्स में टाटा स्टील 0.98 फीसदी, सन फार्मा 0.85 फीसदी, टीसीएस 0.84 फीसदी, टाइटन कंपनी 0.80 फीसदी, आईटीसी 0.54 फीसदी, एसबीआई 0.49 फीसदी, इंफोसिस 0.44 फीसदी, महिंद्रा 0.42 फीसदी, रिलायंस 0.38 फीसदी, बजाज फाइनैंस 0.37 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए है।

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular