इंडिया न्यूज, Stock Market Closing Update : हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली हैं। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 1456.74 अंक यानि 2.68 फीसदी की गिरावट के साथ 52,846.70 के स्तर पर बंद हुआ है। तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी भी 400 से ज्यादा अंक या 2.64 फीसदी की गिरावट के साथ 15800 के स्तर बंद बंद हुआ ।
आज बाजार में सबसे ज्यादा गिरावट आईटी इंडेक्स में देख गई और यह 4 फीसदी गिरे। उसके बाद बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स गिराटव रही। यह आज 3 फीसदी से अधिक गिरे,जबकि ऑटो इंडेक्स 2 फीसदी गिर कर बंद हुए हैं। इसके अलावा 3फीसदी की गिरावट रियल्टी इंडेक्स में भी देखी गई। वहीं, एफएमसीजी, मेटल और फार्मा सहित सभी प्रमुख इंडेक्स कमजोर साबित हुई हैं। आज हैवीवेट शेयरों में भी बिकवाली हावी रही। इस गिरावट से निवेशकों को 6 लाख करोड़ से ज्यादा का घाटा हुआ है।
आज शाम के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 29 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं। आज के ट्रेडिंग सेशन में 670 शेयरों में खरीदारी का माहौल देखने को मिली और 2825 शेयरों में बिकवाली का माहौल देखने को मिला है. इसके अलावा 118 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
आज बाजार में टॉप लूजर्स की लिस्ट में Bajaj ट्विंस, Indusind Bank, TECHM, ICICI Bank, TCS, NTPC और INFY शामिल हैं। वहीं, टॉप गेनर्स में Nestle India और Bajaj Auto रहे।
आपको बता दें कि शुक्रवार को अमेरिका की फेडरल बैंक यानी केंद्रीय बैंक ने इंफ्लेशन आंकड़ें पेश हुए हैं। इन महंगाई के आंकड़ों ने अमेरिका में 40 साल का रिकॉर्ड तोड़ा दिया है। इन इंफ्लेनश आंकड़ों की वजह से शुक्रवार को अमेरिका शेयर बाजार में गिरावट के साथ बंद हुआ। डाउ जोन्स शुक्रवार को 880 अंक यानी 2.73 फीसदी, नैस्डेक 414 अंक यानी 3.52 फीसदी की गिर कर बंद हुए थे। आज दुनियाभर के शेयर मार्केट में गिरावट देखने को मिल रही है।