इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
Stock Market उतार चढाव के बीच आज हफ्ते के तीसरे दिन शेयर बाजार ने अपनी क्लोजिंग लाल निशान में दी है। वहीं बतादें बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 537 अंक नीचे गिरकर 56819 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी 162 अंक गिरकर 17038 के स्तर पर जा पहुंच कर बंद हुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉल कैप में 100 अंकों से भी ज्यादा गिरावट रही। मिड कैप में रुचि सोया, अडाणी पावर, इंडुरेंस टेक्नोलॉजी, इंडिया होटल और जिंदल स्टील में बढ़त है, जबकि आइडिया, बजाज होल्डिंग, मुथूट फाइनेंस, आइडिया, माइंड ट्री और वरुण विबरेज में गिरावट है। स्मॉल कैप में अलोक टेक्स्ट, ओमेक्स, रिलायंस और जस्ट डायल में बढ़त है।
निफ्टी के 11 इंडेक्स में से 1 में बढ़त और 10 में गिरावट है। इसमें बैंक और फाइनेंशियल सर्विस में 1% से ज्यादा की गिरावट है। इसके बाद IT, आटो, PSU बैंक, मेटल, फार्मा और FMCG में गिरावट है, जबकि मीडिया में मामूली बढ़त है।
मंगलवार को शेयर बाजार सुबह से लेकर शाम तक हरे निशान पर रहा, जिस कारण निवेशकों की आज पौ बारह री। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों वाला सेंसेक्स की बात करें तो यह 777 अंक उछला और तेजी लेते हुए 57,357 पर ग्रीन मार्क पर बंद हुआ, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक 247 अंक उछाल के साथ 17,201 के स्तर पर बंद हुआ। बीएसई के सभी 30 शेयरों में बढ़ौत्तरी रही।
यह भी पढ़ें : दिल्ली और पंजाब के बीच Knowledge Sharing Agreement समझौते पर हस्ताक्षर