इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
उतार चढाव के बीच आज 29 अप्रैल को स्टॉक मार्किट में बिकवाली देखने को मिली। वहीं बतादें बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का Sensex 460 अंक अंक गिरकर 57,060 के स्तर पर बंद हुआ और इसी के साथ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी 142 अंक गिरकर 17,102 के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स में सन फार्मा, कोटक बैंक, टाटा स्टील, HDFC, एचडीएफसी हिन्दुस्तान यूनिलीवर और डॉ रेड्डीज, अल्ट्रासेमको, एमएंडएम में सबसे अधिक बढ़त देखी गई।
सेंसेक्स 296 अंक बढ़कर 57,817 पर जबकि निफ्टी 84 अंक बढ़कर 17,329 पर खुला था। आज सबसे ज्यादा बढ़त फार्मा और IT शेयर्स में रही।
बीएसई का मिडकैप और स्मॉल कैप 100 अंकों से ज्यादा रहा है। मिड कैप में क्रिसिल, वरूण विबरेज, नौकरी, बजाज होल्डिंग और अशोक लेलैंड में तेजी है, जबकि मोतीलाल ओसवाल, जील, लोढ़ा, माइंड ट्री और वोल्टास में गिरावट है।
स्मॉल कैप में चेन्नई पेट्रोलियम, वारोक, KBC ग्लोबल, श्री राम सिटी, बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप और गोकुल एग्रो में तेजी है। वहीं फ्री टेल, नावकार कॉर्पोरेशन, माणकसिया, शॉपर स्टॉप और कैमलिन फाइन में गिरावट है।
वहीं निफ्टी के सभी 11 इंडेक्स में बढ़त है। फार्मा में सबसे ज्यादा 1% की बढ़त है। इसके बाद आईटी, बैंक और एफएमसीजी सेक्टर, मेटल, प्राइवेट बैंक, पीएसयू बैंक, आटो, मीडिया और फाइनेंशियल सर्विस में बढ़त है।
यह भी पढ़ें : दिल्ली और पंजाब के बीच Knowledge Sharing Agreement समझौते पर हस्ताक्षर