Stock Market Opening: आज शेयर बाजार ने मिलाजुली शुरुआत की है। प्री-ओपनिंग के संकेतों के चलते बाजार में आज की शुरुआत लाल निशान में ही होने के आसार लग रहे थे लेकिन अब उसमें मिलाजुला कारोबार देखा जा रहा है।
बता दें कि आज के कारोबारी दिन में बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ ही हुई है। बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 115.91 अंक यानी 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 60,811.52 पर खुला। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 47.55 अंक यानी 0.26 फीसदी की कमजोरी के साथ 18,084.75 पर खुला है।
बाजार की आज की शुरुआत में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे है और बाकी के बचे 14 शेयरो में गिरावट के साथ ट्रेडिंग हो रही है। वहीं निफ्टी के 50 में से 17 शेयर गिरावट में है और 31 शेयरों में कमजोरी का लाल निशान हावी है। वहीं 2 शेयरों में बिना किसी बदलाव के साथ कारोबार हो रहा है।
ये भी पढ़ें: कच्चे तेल के दामों में दिखी हल्की तेजी, देश में आज इस भाव बिक रहा पेट्रोल-डीजल