Stock Market Opening: नए हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन में भारतीय शेयर बाजार ने हरे निशान के साथ कारोबार की शुरुआत की है। बाजार में आज सेंसेक्स ने लगभग सपाट शुरुआत की है तो वहीं निफ्टी 25 अंक चढ़कर खुलने में कामयाब रहा।
शेयर बाजार में आज के कारोबारी दिन में बीएसई का सेंसेक्स 4.42 अंक की मामूली तेजी के साथ 60,511.32 पर खुला है। तो वहीं एनएसई का निफ्टी 25.50 अंक यानी 0.14 फीसदी की तेजी के साथ 17,790 पर खुला है।
बता दें बाजार की प्री-मार्केट ओपनिंग में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान में नजर आ रहे थे। बीएसई का सेंसेक्स 66.25 अंक या 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ 60573.15 के लेवल पर कारोबार कर रहा था। वहीं एनएसई का निफ्टी 24.90 अंक यानी 0.14 फीसदी चढ़कर 17789 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था।
शेयर बाजार में आज सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं तो 11 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है। वहीं अगर बात की जाएं निफ्टी के शेयरों की तो निफ्टी के 50 शेयरों में से 15 शेयर तेजी के साथ ट्रेड कर रहे हैं तो 35 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। बाजार के आज के कारोबारी दिन में बैंक निफ्टी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में खरीदारी देखी जा रही है।
ये भी पढ़ें: अनुपम खेर ने की ‘पठान’ की तारीफ, बोले- ‘अच्छी पेशकश को कोई ताकत नहीं रोक सकती’