Stock Market Opening: भारतीय शेयर बाजार ने हफ्ते के पहले दिन तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत की है। बाजार में यह तेजी बैंकिंग सेक्टर के स्टॉक्स में खऱीदारी के चलते आई है। बता दें कि बाजार में आज आईटी, ऑटो, मेटल्स, एनर्जी, एफएमसीजी और इंफ्रा सेक्टर के शेयरों में खरीदारी देखी जा रही है।
आज के कारोबार दिन में बीएसई सेंसेक्स 234 अंकों के उछाल के साथ 60,855 तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 72 अंकों के उछाल के साथ 18096 पर खुला है। लेकिन बाजार में तेजी अभी भी देखी जा रही है और अब सेंसेक्स 400 अंकों के उछाल के साथ 61,028 तो निफ्टी 110 अंकों की तेजी के साथ 18,137 अंकों पर कारोबार कर रहा है।
आज के कारोबारी दिन में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 24 शेयर तेजी के साथ तो 6 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे है। वहीं निफ्टी के 50 शेयरों में 34 शेयर तेजी के साथ तो 16 के साथ कारोबार कर रहे है। बता दें बाजार में आज यस बैंक के शेयरों में बड़ी गिरावट देखी जा रही है। शेयर 10 फीसदी से ज्यादा नीचे जा फिसला है।
ये भी पढ़े: ग्लोबल मार्केट में बदले कच्चे तेल के दाम, यहां देखें भारत के रेटों का अपडेट