Stock Market Opening: हफ्ते के पहले दिन भारतीय शेयर बाजार ने गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है। हालांकि, बाजार खुलने के 15 मिनट बाद सेंसक्स और निफ्टी में तेजी आ गई। सेंसेक्स 266.82 अंक यानी 0.45 फीसदी की बढ़त के साथ 59,597.72 पर आ गया है। वहीं एनएसई का निफ्टी 85.50 अंक यानी 0.49 फीसदी की तेजी के साथ 17,689.85 पर कारोबार कर रहा है।
बाजार की आज के शुरुआत में बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 229.21 अंक यानी 0.39 फीसदी की गिरावट के साथ 59,101.69 पर ओपन हुआ था। एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 62.40 अंक यानी 0.35 फीसदी की गिरावट के साथ 17,541.95 पर खुला था।
शेयर बाजार में आज सेंसेक्स के 30 में 16 शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे है तो 14 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं अगर हम बात करें निफ्टी के शेयरों की तो निफ्टी के 50 शेयरों में से 25 शेयरों में तेजी देखी जा रही है तो बाकी के बचे 25 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।
बता दें कि मार्केट की प्री-ओपनिंग में बाजार में गिरावट देखा जा रही थी। बीएसई का सेंसेक्स 255.09 अंक यानी 0.43 फीसदी की गिरावट के साथ 59075.81 पर ट्रेड कर रहा था। वहीं एनएसई का निफ्टी 40.90 अंक यानी 0.23 फीसदी की गिरावट के साथ 17563.45 के लेवल पर बना हुआ था।
ये भी पढ़ें: अनुराग कश्यप ने शाहरुख खान की तारीफों के बांधे पुल, कही ये बड़ी बात