Stock Market Opening: देश का आम बजट पेश होने के बाद भारतीय शेयर बाजार ने आज गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की है। इस समय बाजार का सेंटीमेंट काफी बिगड़ा हुआ है जिसकी वजह से आज बीएसई सेंसेक्स 248 अंकों की गिरावट 59,459 अंकों पर खुला है वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 100 अंकों की गिरावट के साथ 17,517 अंकों पर ओपन हुआ है।
हालांकि बाजार खुलने के कुछ देर बाद बैंक ने निचले लेवल से शानदार रिकवरी दिखाई है और अब सेंसेक्स 182 और निफ्टी 32 अंकों की तेजी के साथ काम कर रहा है। बता दें कि बाजार में आई अचानक से तेजी बैंकिंग शेयरों में खरीदारी के चलते आई है जो सुबह के वक्त गिरावट के साथ खुले थे।