Stock Market Opening: हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार की शुरुआत मामूली तेजी के साथ हुई है। सेंसेक्स लगभग सपाट होकर वहीं निफ्टी मामूली तेजी के साथ खुलने में कामयाब रहा। वहीं ग्लोबल बाजारों से अच्छ संकेत मिल रहे हैं पर बाजार के लिए कोई खास सपोर्ट नहीं बन पा रहा है।
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन में शेयर बाजार में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। बता दें कि बीएसई का सेंसेक्स 3.22 अंक होकर 62,865.28 के लेवल पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का निफ्टी 23.45 अंक यानी 0.13 फीसदी की तेजी के साथ 18,719.55 के लेवल पर कारोबार कर रहा है।
बता दें कि आज बाजार में चढ़ने वाले सेक्टर्स में बैंक, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक और मीडिया, मेटल के साथ रियल्टी के शेयर है। वहीं गिरने वाले सेक्टर्स में ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, आईटी, फार्मा, एफएमसीजी, हेल्थकेयर इंडेक्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और ऑयल एंड गैस के शेयर शामिल है।
शेयर इंडिया के वीपी, हेड ऑफ रिसर्च से डॉ रवि सिंह का कहना है कि आज बाजार की शुरुआत 18750-18800 के लेवल के बीच हो सकती है और दिन के कारोबार में आज 18600-18900 के बीच कारोबार हो सकता है। उन्होनें आगे कहा कि बैंक निफ्टी के लिए आज कारोबार की शुरुआत 43300-43400 लेवल पर हो सकती है और इसके दिन के कारोबार के लिए 43000-43600 लेवल के बीच कारोबार देखा जा सकता है। बैंक निफ्टी में तेजी के साथ कारोबार होने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें: कमर्शियल प्रॉपर्टी की कीमतो में इस शहर ने दिल्ली और मुंबई को छोड़ा पीछे