Stock Market Opening: महीने के पहले दिन भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ खुला है। आपको बता दें कि आज बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड हाई लेवल पर खुलकर कारोबार कर रहा है। आज मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 367 अंकों के उछाल के साथ अपने उच्चतम स्तर 63,467 पर खुला है तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 113 अंकों के उछाल के साथ 18,871 पर खुला है।
इस शानदार तेजी के बीच बाजार में आज बैंकिंग, आईटी, फार्मा, मेटल्स, एनर्जी और प्राइवेट बैंक के शेयरों में तेजी देखी जा रही है। वहीं ऑटो, एफएमसीजी सेक्टर के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई है। वहीं मिडकैप और स्मॉल कैप शेयरों में भी शानदार तेजी है।
बता दें कि सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 शेयर तेजी के साथ तो 10 शेयर गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है। वहीं निफ्टी के 50 शेयरों में से 27 शेयर तेजी के साथ खुला है तो 23 शेयरों में गिरावट है।
ये भी पढ़ें: सीएम केजरीवाल के रोड-शो में घुसे चोर, विधायक समेत 20 उम्मीदवार के फोन गायब