Stock Market Opening: हफ्ते के दूसरे दिन भी शेयर बाजार ने तेजी के साथ शुरुआत की है। हालांकि बाजार खुलने के आधे घंटे पहले सेंसेक्स लाल निशान पर फिसल गया था लेकिन अब ये तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। बता दें कि आज के बाजार में मेटल, आईटी, बैंकिंग शेयर उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं।
शेयर बाजार में आज बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 295 अंकों की तेजी के साथ 0.5 फीसदी की उछाल के साथ 60,861.41 पर जाकर खुला है। वहीं एनएसई का निफ्टी 75.20 अंक यानी 0.42 फीसदी की तेजी के साथ 18,089.80 के लेवल पर खुला है।
बता दें कि बाजार की आज की शुरुआत में सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयरों में उछाल देखा जा रहा है वहीं 14 शेयरों में गिरावट। बात करें निफ्टी के 50 शेयरों की तो इनमें से 32 शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं वहीं इनमें गिरने वालो की संख्या 18 है।
ये भी पढ़ें: कच्चे तेल की कीमतों में इजाफा, देश में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल?