भारतीय शेयर बाजार ने आज जबरदस्त तेजी के साथ दिन की शुरुआत की है। मार्केट में आज सेंसेक्स 700 अंक से ज्यादा उछाल के साथ खुला है वहीं निफ्टी ने भी उछाल की कोई कसर नहीं छोड़ी है। निफ्टी ने 250 अंकों से ज्यादा की मजबूती के साथ कारोबार खुला है।
आज शेयर बाजार ने धमाकेदार शुरुआत के साथ बीएसई का सेंसेक्स 717.84 अंक यानी 1.26 फीसदी की उछाल के साथ 57,506 पर खुला वहीं एनएसई का निफ्टी 260.10 अंक यानी 1.54 फीसदी की उछाल के साथ 17,147 पर दिन की शुरुआत की।
बाजार के प्री-ओपनिंग में आज शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखी गई। जिसमें सेंसेक्स 550 अंक वहीं निफ्टी 200 अंक से ज्यादा चढ़कर कारोबार कर रहा था। प्री-ओपन में सेंसेक्स 550 अंक की उछाल के साथ 57339 के लेवल देखे गए वहीं निफ्टी 213 अंक ऊपर चढ़कर 17100 पर दिखाई दिया।
ये भी पढ़ें: दिल्ली में अब तक की सबसे भव्य रामलीला मंचन का आयोजन, ये खास अतिथि करेंगे रावण दहन