पिछले कई दिनों से भारतीय शेयर बाजार भारी गिरावट से जूझ रहा था। बाजार निवेशकों ये उम्मीद छोड़ चुके थे कि कोई अच्छी खबर भी सुनने को मिल सकती हैं लेकिन हफ्ते के पहले दिन यानी आज शेयर बाजार ने हल्की तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत की है। बाजार में आज निफ्टी की लगभग सपाट शुरुआत देखी गई है।
आज इन अंको के साथ खुला शेयर बाजार
आपको बता दें कि आज शेयर बाजार में सेंसेक्स हल्के लाल निशान में तो निफ्टी मामूली तेजी के साथ हरे निशान में खुला है। बाजार की सपाट शुरुआत से बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 23 अंक यानी 0.40 फीसदी की गिरावट के साथ 57,403 पर खुला है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 8 अंक ऊपर चढ़कर 17,102 पर खुला है।
ये भी पढें: फिर बढ़ रही डेंगू की रफ्तार, इन बातों का रखें विशेष ध्यान