Stock Market Opening: शेयर बाजार में आज का दिन अच्छा नहीं दिखाई पड़ रहा है। बता दें कि शेयर बाजार में आज गिरावट के साथ शुरुआत हुई है। निफ्टी ने बड़ी मुश्किल से 18600 का लेवल कायम रखा है वहीं सेंसेक्स में भी 62400 के नीचे ओपनिंग देखने को मिली है।
आज बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है जहां बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 439.05 अंक यानी 0.70 फीसदी की गिरावट के साथ 62,395.55 पर खुला। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 100.40 अंक यानी 0.54 फीसदी की गिरावट के साथ 18,600.65 पर जोकर ओपन हुआ है।
बता दें कि शेयर इंडिया के वीपी, हेड ऑफ रिसर्च डॉ रवि सिंह का कहना है कि आज शेयर बाजार के 18650-18700 के स्तर के आसपास खुलने के बाद 18500-18800 के बीच के लेवल में कारोबार करेगा। वहीं बाजार में आज मजबूत सेक्टर्स वाली लिस्ट में मेटल, पीएसयू बैंक, रियलटी और बैंक सेक्टर्स रहेंगे वहीं कमजोर सेक्टर्स में आईटी, एनर्जी, ऑटो, इंफ्रा और फार्मा शेयर मजबूत रह सकते हैं।
ये भी पढ़ें: दिल्ली में आज फिर महंगा हुआ सोना-चांदी, यहां देखे ताजा रेट