होम / शेयर बाजार फ्लैट में कर रहा कारोबार, जानिए निफ़्टी और सेंसेक्स का स्टेटस

शेयर बाजार फ्लैट में कर रहा कारोबार, जानिए निफ़्टी और सेंसेक्स का स्टेटस

• LAST UPDATED : May 18, 2022

इंडिया न्यूज, Stock Market Update : उतार चढ़ाव के बीच आज बुधवार 18 मई को शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला। बाजार निवेशकों के बीच खरीदारी देखी जा रही है। बाजार के दोनो इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी भी मजूबती के साथ कारोबार करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

शेयर बाजार का सेंसेक्स 230 की तेजी के साथ 54549 के लेवल पर खुला। इसके अलावा निफ्टी 50 में 66.30 अंक की बढ़त पर 16325 पर कारोबार कर रही है। आज के ट्रेडिंग सेशन में 1487 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली वहीं 342 शेयरों में बिकवाली का दौर देखने को मिली और 68 शेयरों में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है।

बाजार का करंट स्टेटस

फिलहाल सेंसेक्स 3 अंक गिरकर 54,315 कारोबार कर रहा और इसी के साथ निफ़्टी 1.90 अंक की बढ़त के साथ 16,261 कारोबार कर रहा है।

सेंसेक्स के ये शेयर बढ़त में

आज सुबह के सेशन में सेंसेक्स 30 के 25 शेयर हरे निशान में दिख रहे हैं। हालांकि बाजार में बढ़ोतरी के बीच शेयरों पर दबाव देखने को मिल रहा है यानी गिरावट देख रही है। निफ्टी पर आईटी और फार्मा इंडेक्स में 0.80 फीसदी की तेजी है। रियलटी इंडेक्स 0.80 फीसदी चढ़ा है जबिक बैंक, फाइनेंशियल और आटो इंडेक्स में करीब आधे फीसदी की बढ़त पर है। एफएमसीजी शेयर में भी बढ़त बनी हुई है।

निफ़्टी के ये शेयर गिरावट में

निफ्टी के आज टॉप लूजर्स की लिस्ट में JSW Steel, Power Grid, NTPC, Coal India व Hindalco हैं। जबकि टॉप गेनर्स में Eicher Motors, Shree Cement, Divis Lab, Bajaj Finance और Sun Pharma शामिल

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox