इंडिया न्यूज़ , नई दिल्ली :
Stock Market उतार चढ़ाव के बीच आज 25 अप्रैल सोमवार को भारतीय बाजार की शुरआत लाल निशान में हुई है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का Sensex 516 अंक की गिरावट में खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी 160 अंक गिरावट के साथ खुला। फ़िलहाल अभी सेंसेक्स 508 अंक गिरकर 56,689 पर कारोबार कर रह है और निफ़्टी 176 गिरकर 16,995 के स्तर पर कारोबार कर रह है।
सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयर गिरावट में कारोबार कर रहे हैं। ICICI BANK1 फीसदी मजबूत हुआ है। वहीं HINDUNILVR, TECHM, LT, TCS, WIPRO, INDUSINDBK और TITAN टॉप लूजर्स हैं।
इंडेक्स की बात करें तो सबसे ज्यादा गिरावट मेटल और रियल्टी इंडेक्स में है। दोनों ही इंडेक्स 2 फीसदी से ज्यादा टूटे हैं। वहीं आईटी इंडेक्स में 1.5 फीसदी से ज्यादा कमजोरी है बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स निफ्टीक पर 1 फीसदी से ज्यादा कमजोर हुए हैं।
यह भी पढ़े : दिल्ली कोरोना अपडेट : राजधानी में आये 24 घटें के भीतर 1083 नए मामले