इंडिया न्यूज, Stock Market Update Today : उतार चढाव के बीच आज हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला है। आज बाजार में आई गिरावट से दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर हैं। सेंसेक्स 506.55 अंक या 0.95 फीसदी की गिरावट के साथ खुला है जबकि निफ्टी 146 अंक या 0.92 फीसदी की गिरावट के साथ 15704.20 के लेवल से कारोबार की शुरुआत की।
आज कारोबार बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स 1 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है। आईटी इंडेक्स भी करीब 1 फीसदी कमजोर हुई हैं। एफएमसीजी, मेटल और रियल्टी इंडेक्स भी करीब 1 फीसदी कमजोर हुए हैं। इसके अलावा आटो, फार्मा सहित अन्य इंडेक्स भी लाल निशान में दिख रहे हैं। अगर बता हैवीवेट शेयरों की करें तो इसमें भी बिकवाली रही है।
कारोबार में आज सेंसेक्स के 30 में से 30 शेयर लाल निशान पर बने हुए हैं। आज के ट्रेडिंग सेशन में 546 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली और 1254 शेयरों में बिकवाली का दौर देखने को मिला। इसके अलावा 91 शेयरों में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है।
सुबह बढ़त पर कारोबारी करने वाली कंपनियां INDUSINDBK, HUL, WIPRO, BAJFINANCE, TITAN और TECHM रही,जबिक IndusInd Bank, Hindustan, Uniliver, Hindalco,Wipro और Bajaj Finance की कंपनियों में गिरावट देखी गई है।
वहीं, भारत के साथ आज प्रमुख एशियाई बाजारों में भी बिकवाली का दौर रहा है। SGX Nifty में 1 फीसदी और निक्केई 225 में 1.11 फीसदी कमजोरी पर कारोबार कर रहे है,जबकि स्ट्रेट टाइम्स फ्लैट ट्रेड कर रहा है। इसके अलावा हैंगसेंग में 1.03 फीसदी गिरावट, ताइवान वेटेड 0.56 फीसदी कोस्पी में 1.69 फीसदी और शंघाई कंपोजिट में 0.24 फीसदी की गिरावट देखी गई है। उधर, मंगलवार को अमेकिरी बाजार भी गिरावट के साथ कारोबार बंद किया है।