अडानी ग्रुप (ADANI GROUP) ने वित्तीय वर्ष (FINANCIAL YEAR) 2020-21 और 2021-22 में निवेशकों को मामालामाल किया था. दो साल ग्रुप ने जोरदार कमाई की थी लेकिन फिर शनी का प्रकोप चढ़ा और हिंडनवर्ग के रिपोर्ट के कारण अडानी की कंपनी पटरी से उतर गई. हालत ऐसा है कि अभी तक शेयर में पहले पहले जैसे रफ्तार नहीं आई है.
29 मार्च 2023 को 7,55,670 करोड़ रूपये
हिंडनबर्ग के रिपोर्ट ने अडानी ग्रुप पर यह आरोप लगाया था कि शेयर के कीमतों के साथ छेड़छाड़ की गई है. हालांकि अडानी ग्रुप ने इस आरोप को खारिज किया था लेकिन रिपोर्ट के बाद ग्रुप के शेयरों में काफी गिरावट आई और कंपनी को अपने विस्तार योजना को छोड़कर कर्ज कम करने पर फोकस करना पड़ा. ग्रुप के 6 कंपनियों की मार्केट भैल्यू 31 मार्च 2022 को 12,53,068 करोड़ रूपये था जो 29 मार्च 2023 को 7,55,670 करोड़ रूपये रह गया.
इन शेयर में रहा सबसे ज्यादा गिरावट
पिछले साल गौतम अडानी के ग्रुप के कंपनी का मार्केट कैप काफी उपर था और गौतम अडानी इसी के साथ दुनिया के दुसरे नंबर के सबसे अमिर आदमी बन चुके थे. रिपोर्ट के बाद गौतम अडानी के शेयर पटरा से उतर गया. जिन शेयरो में सबसे अधिक गिरावट हुई वह इस तरह है-
मानहानि मामले में कल कोर्ट के फैसले के खिलाफ अपील कर सकते हैं राहुल- सूत्र