होम / Student Credit Card: अब पैसों की कमी से अधूरा नहीं रहेगा पढ़ाई का सपना, जानें कैसे

Student Credit Card: अब पैसों की कमी से अधूरा नहीं रहेगा पढ़ाई का सपना, जानें कैसे

• LAST UPDATED : December 5, 2022
Student Credit Card: 

Student Credit Card: अक्सर ही आपने ये देखा और सुना होगा कि पैसों की कमी के चलते बच्चे अपनी पढ़ाई छोड़ देते हैं। जिसका भुगतान उन्हें जिदंगी भर भोगना पड़ता है इसी चीज को मद्देनजर रखते हुए बिहार सरकार ने एक ऐसी योजना की शुरुआत की है, जिससे अब पढ़ाई के खर्च के लिए बच्चों को परेशानी नहीं होगी। आइए जानते हैं इस योजना के बारे में।

बिहार सरकार की सराहनीय पहल

दरअसल, बिहार सरकार 12वीं के बाद टेक्निकल या फिर आगे की पढ़ाई पूरी करने वाले छात्रों को क्रेडिट कार्ड (Student Credit Card) के ​जारिए लोन दे रही है। जिसके ब्याज की रकम भी बहुत कम है। बता दें कि सिर्फ 4 फीसदी पर कोई भी छात्र लोन ले सकता है और अपनी पढ़ाई के खर्च को मैनेज कर सकता है। हालांकि छात्रों को इस योजना के तहत सिर्फ 1 फीसदी ब्याज का ही भुगतान करना पड़ेगा।

कैसे करें अप्लाई? 

Student Credit Card का लाभ लेने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा। जिसके लिए छात्र को सबसे पहले 7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in की वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर जाना होगा। इसके बाद वह यहां से ऑनलाइन फॉर्म डाउनलोड कर फॉर्म में मांगे गए सभी जानकारियों को भरे और इसे District Registration and Counseling Office पर जरूरी दस्तावेजों के साथ जमा करवाएं। बता दें कि यह काम आप ऑनलाइन तरीके से भी कर सकते हैं। फॉर्म जमा करने के बाद दस्तावेजों की जानकारी ली जाएगी और सभी दस्तावेज सही होने पर आपके बैंक अकाउंट में लोन की राशि भेज दी जाएगी।

इन दस्तावेजों की आवश्यकता 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आवेदन करने के लिए आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, हायर एजुकेशन प्रमाण पत्र, छात्र, माता पिता और गारंटर की फोटो, शैक्षिणिक प्रमाण पत्र के अलावा बैंक डिटेल आदि जैसे जरूरी दस्तावेज होने चाहिए। इसके अलावा आपके पास बिहार राज्य का निवास प्रमाण पत्र भी होना चाहिए। वहीं आवेदन जमा करने के 180 दिन के भीतर सत्यापान कराना जरूरी है, अगर नहीं कराया जाता है तो आवेदन रद्द कर दिया जाएगा।

क्या है योग्यता?  

बता दें कि इस योजना का लाभ केवल बिहार के छात्र ही उठा सकते हैं। इसके लिए आवेदकों की उम्र 18 से 25 साल तक होनी चाहिए। यह लोन सरकार की ओर से दिया जाता है, जो स्टूडेंट से केवल 1 फीसदी के ब्याज लेती है।

ये भी पढ़ें: अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में उछाल, यहां जानें पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox