Study With Job: देश में ऐसे कई लोग हैं जो नौकरी के साथ किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी या फिर डिस्टेंस लर्निंग के ज़रिए अपनी आगे की पढ़ाई कर रहें है। लेकिन वह अपनी पढ़ाई को पर्याप्त समय नहीं दें पा रहें हैं। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि कैसे कम समय का बेहतर उपयोग करके आप नौकरी के साथ पढ़ाई कर सकते है।
इसके लिए आपको सबसे एक टेबलेट खरीदना होगा, हालांकि ये जरूरी नहीं है कि आप बहुत महंगा टेबलेट खरीदें। आप मध्यम रेंज में किसी भी कंपनी का टेबलेट खरीद लें, हालांकि आपका काम स्मार्टफोन से भी चल सकता है लेकिन उसमें नोट्स बनाने में आपको दिक्कत होगी।
अगर आपके पास टेबलेट है और उसमें OneNote या उसके जैसा कोई एप है तो आप कभी भी, कही भी और किसी भी समय अपनी पढ़ाई कर सकते हैं। जैसे अगर आप दिल्ली में मेट्रो से या बस से सफर करके अपने ऑफिस या कहीं और आते-जाते हैं तो आप वहां भी इस दौरान पढ़ाई कर सकते हैं और नोट्स बना सकते हैं।
ऑफिस के काम के बाद आपके पास जो समय बचता है उसमें आपको अपने लिए एक टाइम टेबल बना लेना ठीक होगी। ध्यान रहें टाइम टेबल ऐसा भी ना हो कि उस पर अमल करना भी मुश्किल हो जाए, खुद को समय देना भी काफी जरूरी है।
पढ़ाई में अपडेट लेने और कम समय में जानकारी हासिल करने के लिए आप इंटरनेट का उपयोग करें। हालांकि सोर्स की विश्वसनीयता जांचना भी जरूरी है। इसके अलावा ऑफिस से साप्ताहिक छुट्टियों के दौरान आप पढ़ाई को थोड़ा ज्यादा समय देकर अपनी पढ़ाई बेहतर कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: वाट्सएप सेटिंग में करें ये बदलाव, बेस्ट क्वालिटी में भेज पाएंगे फोटो