होम / Sugar Price Hike: आम जनता की जेब में लगेगा झटका, चीनी की मिठास के लिए देने होंगे अधिक पैसे

Sugar Price Hike: आम जनता की जेब में लगेगा झटका, चीनी की मिठास के लिए देने होंगे अधिक पैसे

• LAST UPDATED : May 11, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Sugar Price Hike, दिल्ली: महंगाई लगातार आम जनता की जेब पर भारी पड़ रही है। आने वाले दिनों में चीनी के दाम में भी बदलाव देखा जाएगा। बता दें कि चीनी के प्रोडक्शन में कमी के चलते चीनी महंगी हो सकती है। सितंबर को समाप्त होने वाले चालू वर्ष 2022-23 में नेशनल फेडरेशन ऑफ कोऑपरेटिव शुगर फेडरेशन ने चीनी उत्पादन के अनुमान को घटाकर 3.27 करोड़ टन कर दिया है।

जानकारी के लिए बता दे मौजूदा सीजन में चीनी के उत्पादन में 9 फीसदी तक कम रहने का अनुमान जताया जा रहा है। 2021-22 में 3.59 करोड़ टन चीनी का उत्पादन हुआ था। एनएफसीएसएफ के अनुसार देशभर में लगभग 531 चीनी मिलों ने 30 अप्रैल तक 3करोड़ 20.3 लाख टन चीनी का उत्पादन किया है। 531 चीनी मिलों में से 67 मिलें अभी भी चालू हैं।

कई चीजों में होगी बढ़त

इसके आगे उन्होंने कहा कि इसके अलावा लगभग 45 लाख टन चीनी शीरे को एथनॉल उत्पादन के लिए उपयोग में लाये जाने का भी अनुमान जताया जा रहा है। एनएफसीएसएफ ने कहा कि उसका अनुमान गन्ने और चीनी के उत्पादन की ताजा जानकारी पर आधारित है। चीनी के उत्पादन में कमी का असर अभी से कीमतों पर नजर आने लगा है। पिछले एक महीने में चीनी की कीमतों में 1.50 रुपये प्रति किलो तक का उछाल देखने को मिला है। बता दे कि चीनी के महंगा होने का मतलब है कि बिस्कुट से लेकर चॉकलेट, कोल्ड ड्रींक्स, मिठाईयां जैसी सभी चीजें महंगी हो जाएंगी।

 

ये भी पढ़े: कच्चे तेल के दाम मे हुआ इजाफा, जानिए किन-किन शहरों में बदल गए पेट्रोल-डीजल के दाम

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox