होम / Summer Special Train: रेलवे चलाएगा दो समर स्पेशल ट्रेन, गर्मियों की छुट्टी में मिलेगा कंफर्म टिकट

Summer Special Train: रेलवे चलाएगा दो समर स्पेशल ट्रेन, गर्मियों की छुट्टी में मिलेगा कंफर्म टिकट

• LAST UPDATED : March 27, 2023

Summer Special Train:

Summer Special Train: गर्मियों में स्कूल और कॉलेज के बच्चे स्कूल बंद होते ही अपने अपने घर को जाने के लिए तैयार हो जाते है। ऐसे में कई यात्रियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है, दरअसल रेलवे में टिकट न मिलने के कारण लोग दर-दर भटकने के को मजबूर हो जाते हैं। इसी बीच रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए समर स्पेशल ट्रेन चलाता है। इसी तर्ज पर इस साल भी छुट्टियों की प्लानिंग रेलवे ने शुरू कर दिया है। आपको बता दें इस साल रेलवे ने दो स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। जो बिहार और मध्य प्रदेश के बीच चलती रहेगी।

जानिए किस दिन चलेगी यह ट्रेन

आपको बता दे हर शुक्रवार को डॉ.अंबेडकर नगर-पटना स्पेशल ट्रेन मध्य प्रदेश के डॉ अंबेडकर नगर से सुबह 5.30 बजे पटना के लिए रवाना होगी। दूसरे दिन सुबह 3.30 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी। बता दे दोनों शहरों के बीच यह समर स्पेशल ट्रेन कुल 26 चक्कर लगाएगी। वहीं वापस में शनिवार को पटना-डॉ.अंबेडकर नगर समर स्पेशल ट्रेन सुबह 7.20 बजे पर चलकर दूसरे दिन 6.15 बजे पर डॉ अंबेडकर नगर पहुंचेगी। यह ट्रेन 8 अप्रैल से 1 जुलाई तक दोनों स्टेशनों के बीच संचालित की जाएगी।

कब से होगी बुकिंग

आपको बता दे पश्चिम रेलवे के अनुसार इस ट्रेन में बुकिंग आज सोमवार यानी कि 27 मार्च, 2023 से शुरू हो जाएगी। आप इसमें बुकिंग करने के लिए रेलवे स्टेशन या आईआरसीटीसी का प्रयोग कर सकते हैं। अपनी पूरी यात्रा के दौरान यह इंदौर, देवास, मक्सी, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, बीना जंक्शन, सागर, दमोह, कटनी मुरवारा, सतना, मानिकपुर जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा और दानापुर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर रुकेगी। इसमें आप एसी टायर 3, स्लीपर और जनरल क्लास में बुकिंग करवा सकते हैं।

 

ये भी पढ़े: फिर बदले पेट्रोल-डीजल के दाम, कच्चे तेल के दाम में हुआ उछाल

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox