Swiggy Layoffs: देश की फेमस ऑनलाइन फूड डिलिवरी कंपनी स्विगी (Swiggy) अपने कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है। बता दें कि कंपनी करीब 250 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा सकती है। एक रिपोर्ट्स के मुताबिक सप्लाई चेन, ऑपरेशन, कस्टमर सर्विस और टेक्नोलॉजी भूमिकाओं में शामिल लोग इस छंटनी में प्रभावित होंगे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने फिलहाल कोई छंटनी नहीं की है लेकिन भविष्य में या इस महीने के अंत तक छंटनी कर सकती है। सूत्रों को कहना है कि कंपनी फंडिंग की कमी के कारण कर्मचारियों की छंटनी कर रही है।
वहीं कंपनी के एक सूत्र के मुताबिक, कंपनी को जनवरी से जून के बीच 315 मिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है जो अपने प्रतिद्वंदी जोमैटो के 50 मिलियन डॉलर से बहुत ज्यादा है।
ये भी पढ़ें: गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की जानें वाली एक्ट्रेस बनी सुष्मिता सेन, इस कारण रहीं चर्चे में