देश की सबसे भरोसेमंद स्टील कंपनी यानि कि टाटा स्टील कंपनी भारतीय रेलवे में काम करने का जिम्मा उठाया है। टाटा स्टील कंपनी भारतीय रेलवे की अत्याधुनिक ट्रेन ‘वंदे भारत’ एक्सप्रेस में सीटे तैयार करने का काम करेगी। आपको बता दे कि ट्रेन में यह सीटे 180 डिग्री तक घूम सकेगी। इस काम की शुरूआत भारतीय रेल सितंबर माह से शुरू करेगी। हालाँकि यह देश में अपनी तरह की पहली सीटिंग सिस्टम सीट बनने वाली है।
टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट का कहना है कि कंपनी को इस प्रोजेक्ट में 22 ट्रेनों के लिए सीटें मुहैया कराने का ऑर्डर मिला है। जिसको बनाने में करीब 145 करोड़ रुपये की लागत बैठ रही है।
कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट देवाशीष भट्टाचार्य ने कहा कि, ‘ये खास तौर पर डिजाइन की गई सीट है। जोकि 180 डिग्री तक घूम सकती हैं और इनमें विमानों की सीटों की तरह की सुविधाएं मुहैया कराई जाएँगी। यह ट्रेन सीट भारत में पहली सप्लाई है, इन सीटों की सप्लाई सितंबर माह से शुरू होगी और 12 महीनों में इसका काम पूरा किया जाएगा।
ट्रेनों के लिए तैयार की गईं यह सीट फाइबर रिइंफोर्स्ड पॉलिमर की बनाई जाएगी। यह सीटे सुविधाजनक होने के साथ यात्रियों की सुरक्षा बढ़ाने में भी योगदान देगी।
वाइस प्रेसिडेंट ने कहा कि टाटा स्टील सैंडविच पैनल बनाने के लिए महाराष्ट्र के खोपोली में एक नया प्लांट लगाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इसमें नीदरलैंड की एक कंपनी टेक्नोलॉजी पार्टनर के रूप में काम कर रही है। इस प्लांट में बनने वाले सैंडविच पैनलों का इस्तेमाल रेलवे और मेट्रो के कोच में इंटीरियर के लिए किया जाएगा।
ये भी पढ़े: एक्शन का ट्रिपल डोज देने के लिए जल्द आएगी सिंघम 3, इस दिन शुरू होगी शूटिंग