होम / देश के सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले CEO का इस्तीफा, जानें किन्हें मिली नई जिम्मेदारी 

देश के सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले CEO का इस्तीफा, जानें किन्हें मिली नई जिम्मेदारी 

• LAST UPDATED : March 16, 2023

TCS CEO resigns: देश की सबसे प्रतिष्ठित आईटी कंपनी TCS के सीईओ के गोपीनाथन ने इस्तीफा दे दिया है। अब उनकी जगह कंपनी के आधिकारिक बयान के अनुसार, के कृतिवासन को आज गुरुवार से इस पद के लिए प्रभावी बना दिया गया है। बात दें कि, टीसीएस देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी है। टीसीएस (TCS) को अमेरिकी मैगजीन फोर्ब्स (Forbes) ने अमेरिका के सबसे शानदार बड़े नियोक्ताओं की प्रतिष्ठित सूची में इसी सप्ताह जगह दी है। बीएसई के हिसाब से टीसीएस का मार्केट कैपिटलाइजेशन अभी करीब 12.19 लाख करोड़ रुपये है। अभी टीसीएस के कुल कर्मचारियों की संख्या करीब 5.30 लाख है।

 

गोपीनाथन देश के सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले सीईओ

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार टीसीएस के सीईओ गोपीनाथन का देश भर सबसे ज्यादा सैलरी थी। उन्हें वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान कुल 25.75 करोड़ रुपये मिले। इसमें 1.5 करोड़ रुपये सैलरी, 2.25 करोड़ रुपये के भत्ते व अन्य लाभ और 22 करोड़ रुपये के कमीशन शामिल हैं। वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान गोपीनाथन को साल भर पहले की तुलना में 26.6 फीसदी ज्यादा भुगतान मिला।

पिछले साल बढ़ाई गई थी कार्यकाल

उल्लेखनीय है कि गोपीनाथन का कार्यकाल पिछले साल ही आगले पांच सालों के लिए बढ़ाया गया था। उनका कार्यकाल 21 फरवरी 2022 से बढ़ाकर 20 फरवरी 2027 तक कर दिया गया था। हालांकि उन्होंने बीच में ही कंपनी को छोड़ने का फैसला लिया है। बता दें कि, राजेश गोपीनाथन ने एनआईटी ट्रिची से इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में पढ़ाई की है। उसके बाद उन्होंने आईआईएम अहमदाबाद से मैनेजमेंट में पीजी-डिप्लोमा भी किया है।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox