होम / Bihar Boy Become Crorepati: बिहार के इस युवक की रातों रात में चमकी किस्मत, 1 करोड़ रुपए का बना मालिक

Bihar Boy Become Crorepati: बिहार के इस युवक की रातों रात में चमकी किस्मत, 1 करोड़ रुपए का बना मालिक

• LAST UPDATED : September 22, 2022

Bihar Boy Become Crorepati: 

क्या आपने कभी किसी इंसान की किस्मत रातों रात बदलते हुए देखी हैं? इस बात पर आप कहेंगे नहीं लेकिन ऐसाकुछ हुआ बिहार के आरा जिले के ठकुरी गांव के रहने वाले सौरभ कुमार के साथ हुआ हैं।  ड्रीम-11 ने सौरभ की किस्मत चमका दी हैं। वह एक ही झटके में 1 करोड़ रुपये के मालिक बन गया है। दरअसल, सौरभ ने पिछले साल से ड्रीम-11 पर टीम बना रहे हैं, लेकिन मंगलवार को हुए भारत ऑस्ट्रेलिया के टी20 मैच ने उसकी किस्मत चमका दी।

बचपन से ही था क्रिकेट का शौक 

आपको बता दें कि सौरभ को बचपन से ही क्रिकेट देखने और खेलने का शौक था। बेटे की सफलता खबर सुन सौरभ के पिता वेंकटेश सिंह ने बताया कि उनका बेटा पिछले कई सालों से ऑनलाइन गेमिंग ऐप पर खेल रहा था, लेकिन जब मंगलवार को उसने बताया कि वह पूरे एक करोड़ का मालिक बन गया है तो परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

अकाउंट में आए इतने लाख रुपये

सौरभ ने बताया कि 1 करोड़ रुपये जीतने के मैसेज पर पहले विश्वास नहीं हुआ, लेकिन जब उन्होंने कुछ देर बाद अपना खाता चेक किया तो उसमें 70 लाख रुपये ड्रीम-11 द्वारा ट्रांसफर किए हुए थे। वहीं जीतनें वाली राशि में से 30 लाख रुपये का टैक्स काट लिए लिया गया है।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox