Home Loan: त्यौहारों का सीजन चल रहा है और इसी बीच एसबीआई ने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। इसने होम लोन पर ब्याज दरों में 0.15 से 0.30 फीसदी तक कम की गई है।
बैंक की वेबसाइट के अनुसार यह ऑफर 4 अक्टूबर 2022 से 31 जनवरी, 2023 तक जारी रहेगा। इसमें ग्राहकों को अब 8.40 की दर से लोन मिलेगा। फिलहाल यह 8.55 से 9.05 फीसदी ब्याज पर मिल रहा है। बता दें कि ये सिबिल स्कोर पर निर्भर करता है।
बैंक के अनुसार जिन ग्राहकों का सिबिल स्कोर 800 या इससे ज्यादा है, उन लोगों को 8.40 फीसदी की दर से होम लोन दिया जाएगा। जिन लोगों को स्कोर 750 से 799 है वे 0.25 फीसदी लुफ्त उठा सकेंगे। क्योंकि उनकी ब्याज दर 8.65 से घटकर 8.40 फीसदी हो जाएगी। जिनका स्कोर 700 से 749 है उनको 0.20 फीसदी का लाभ मिलेगा। इन लोगों को 8.75 की जगह 8.55 फीसदी की दर से होम लोन मिलेगा। वहीं, जिनका स्कोर 700 से कम है, उन्हें कोई फायदा नहीं होगा। बैंक का कहना है कि यह छूट होम लोन, टॉप अप लोन और प्रापर्टी के एवज में लिए जाने वाले कर्ज पर भी है
ये भी पढ़ें: करवा चौथ के दिन जरूर पढ़ें ये कथा, नहीं तो अधूरी रह जाएगी पूजा