India News: शेयर मार्केट में पैसा लगाने वाले अधिकतर इन्वेस्टर इस तलाश में रहते है कि उनको कोई ऐसा शेयर मिले जिससे ज्यादा से ज्यादा रिटर्न मिल सके. अगर सही से खोज की जाए तो ऐसे अनेकों स्टॉक्स है जो कम समय में अपने शेयरधारकों को अच्छा खासा रिटर्न देता है. आज हम आपको एक ऐसे ही शेयर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने पिछले कुछ सालों के दौरान ऐसा रिटर्न दिया है जिससे शेयरधारक काफी खुश नजर आ रहे हैं.
शानदार रिटर्न देने वाली एक मेटल कंपनी स्टीलकास्ट लिमिटेड है. इस कंपनी के शेयर ने पिछले 3 सालों के दौरान 526 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है. अगर शुक्रवार की बात करे तो यह शेयर बीएसई पर लगभग स्थिर रहा था और 475 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था. हालांकि यह सप्ताह तो इसके लिए खास नहीं रहा है, इस दौरान स्टीलकास्ट लिमिटेड के शेयर का भाव करीब साढ़े तीन फीसदी गिरा है.
अब आपको बताते है उस दौर के बारे में, करीब तीन साल पहले यानी 21 अप्रैल 2020 को स्टीलकास्ट लिमिटेड के एक शेयर का भाव महज 75.85 रुपये था, जो अभी बढकर 475 रुपये हो चुका है. इसका मतलब हुआ कि अगर कोई इन्वेस्टर स्टीलकास्ट लिमिटेड के शेयरों में आज से तीन साल पहले 1 लाख रुपये लगाता तो उसके इन्वेस्टमेंट की वैल्यू अभी 6.26 लाख रुपये हो गई होती.
केरल में पीएम मोदी पर जानलेवा हमले की धमकी, पुलिस कर रही है मामले की जांच
इस शेयर का पिछले 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 572 रुपये है, यह उच्चाई इसने 28 फरवरी 2023 को हासिल किया था. वहीं 52 सप्ताह का सबसे कम भाव 271.25 रुपये है, जो 25 मई 2022 को हुआ था. यह मेटल कंपनी अर्थ मूविंग, माइनिंग, मिनरल प्रोसेसिंग, स्टील प्लांट जैसे सेक्टर्स के लिए ऑरिजनल इक्विपमेंट मैन्यूफैक्चरर की भूमिका निभाती है. अभी इस कंपनी का बाजार करीब 960 करोड़ रुपये है.