होम / Top 10 Central University: देश की इन टॉप 10 सेंट्रल यूनिवर्सिटी ने IIRF रैंकिंग में मारी बाजी

Top 10 Central University: देश की इन टॉप 10 सेंट्रल यूनिवर्सिटी ने IIRF रैंकिंग में मारी बाजी

• LAST UPDATED : July 1, 2024

India News Delhi (इंडिया न्यूज दिल्ली), Top 10 Central University: भारतीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (Indian Institutional Ranking Framework) ने देश के टॉप केंद्रीय विश्वविद्यालयों की रैंकिंग जारी की है। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) को पहला स्थान मिला है, जबकि दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) दूसरे स्थान पर है। ये फ्रेमवर्क देश के शिक्षण संस्थानों को रैंक करने के लिए एक रूपरेखा प्रदान करता है। आइए जानते हैं देश के टॉप 10 इंस्टीट्यूट कौन से हैं।

इस लिस्ट में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) ने भी टॉप रैंक हासिल की है। टॉप डीम्ड विश्वविद्यालयों में भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी), भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईएआरआई) और होमी भाभा राष्ट्रीय संस्थान शामिल हैं। वहीं, टॉप निजी विश्वविद्यालयों में अशोक विश्वविद्यालय, धीरूभाई अंबानी इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी (डीए-आईआईसीटी) और शिव नादर विश्वविद्यालय शामिल हैं। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) को विशेष रूप से प्लेसमेंट परफॉरमेंस और टीचिंग लर्निंग रिसोर्सेज एंड पेडागोजी में टॉप नंबर मिले हैं।

बता दें, इस रैंकिंग के जरिए देश भर के हजारों से ज्यादा संस्थानों का मूल्यांकन किया जाता है। जिसमें 300 से अधिक विश्वविद्यालय, 350 इंजीनियरिंग कॉलेज, 150 से अधिक बिजनेस स्कूल, 50 लॉ कॉलेज, 50 डिज़ाइन स्कूल, 50 आर्किटेक्चर कॉलेज और 100 से अधिक अंडर ग्रेजुएट कॉलेज शामिल हैं। जो BBA और BCA प्रोग्राम ऑफर करते हैं। भारतीय संस्थान रैंकिंग ढांचा (IIRF) एक गैर-सरकारी संगठन है जो देश भर के शिक्षण संस्थानों का मूल्यांकन करता है।

ये हैं टॉप 10 संस्थान

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU)
दिल्ली विश्वविद्यालय (DU)
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU)
जामिया मिल्लिया इस्लामिया (JMI)
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU)
यूनिवर्सिटी ऑफ़ हैदराबाद (University of Hyderabad)
डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय (RPCAU)
पांडिचेरी विश्वविद्यालय (Pondicherry University)
पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय (CUP)
राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय (CURAJ)

रैंकिंग में देखी जाती हैं ये बातें

प्लेसमेंट परफॉरमेंस
टीचिंग लर्निंग रिसोर्सेस एन्ड पेडागोजी
रिसर्च
इंडस्ट्री इनकम एन्ड इंट्रीगेशन
प्लेसमेंट स्ट्रेटेजी एन्ड सपोर्ट
फ्यूचर ओरिएंटेशन
एक्सटर्नल परसेप्शन एन्ड इंटरनेशनल आउटलुक

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox