Train Ticket Booking:
नई दिल्ली: भारत में हर रोज लाखों लोग रेल से सफर करते हैं। भारतीय रेलवे को राज्यों के बीच यात्रा करने का सबसे अनुकूल ट्रांसपोर्ट का माध्यम माना जाता है। आज लगभग हर व्यक्ति रेल की टिकट बुक करने के लिए ऑनलाइन माध्यम का उपयोग करते हैं। तो आईए इससे जुड़ी ऐसी खबर जानते हैं जो आपको लिए बेहद काम की हो सकती है।
अगर आप रेल से सफर करने के लिए ऑनलाइन टिकट बुंकिग माध्म का इस्तेमाल करते हैं तो आपको बता दें कि हाल ही में रेलवे ने इसके नियमों में बड़ा बदलाव किया है। भारतीय रेलवे की तरफ से यात्रियों के टिकट बुक कराने वाली IRCTC यानी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन ने इस बात की जानकारी दी है। नए रूल्स आने के बाद अब आप पहले के मुकाबले ज्यादा ऑनलाइन ट्रेन टिकटों की बुकिंग कर सकते हैं।
इंडियन रेलवे के अनुसार यदि आप अपने आईआरसीटीसी अकाउंट से अपने आधार कार्ड को लिंक कराते हैं तो आप एक महीने में अधिकतम 12 ऑनलाइन टिकटों की बुकिंग करा सकेंगे।
ये भी पढ़ें: CM अरविंद केजरीवाल का बड़ा बयान, इस नंबर पर मिस कॉल दीजिए और सब्सिडी जारी रखिए