होम / Train Ticket Booking: रेलवे ने ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग के नियम में किया बदलाव, मिलेगा ये फायदा

Train Ticket Booking: रेलवे ने ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग के नियम में किया बदलाव, मिलेगा ये फायदा

• LAST UPDATED : September 14, 2022

Train Ticket Booking:

नई दिल्ली: भारत में हर रोज लाखों लोग रेल से सफर करते हैं। भारतीय रेलवे को राज्यों के बीच यात्रा करने का सबसे अनुकूल ट्रांसपोर्ट का माध्यम माना जाता है। आज लगभग हर व्यक्ति रेल की टिकट बुक करने के लिए ऑनलाइन माध्यम का उपयोग करते हैं। तो आईए इससे जुड़ी ऐसी खबर जानते हैं जो आपको लिए बेहद काम की हो सकती है।

करा सकेंगे ज्यादा बुकिंग

अगर आप रेल से सफर करने के लिए ऑनलाइन टिकट बुंकिग माध्म का इस्तेमाल करते हैं तो आपको बता दें कि हाल ही में रेलवे ने इसके नियमों में बड़ा बदलाव किया है। भारतीय रेलवे की तरफ से यात्रियों के टिकट बुक कराने वाली IRCTC यानी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन ने इस बात की जानकारी दी है। नए रूल्स आने के बाद अब आप पहले के मुकाबले ज्यादा ऑनलाइन ट्रेन टिकटों की बुकिंग कर सकते हैं।

जानें नियम-

इंडियन रेलवे के अनुसार यदि आप अपने आईआरसीटीसी अकाउंट से अपने आधार कार्ड को लिंक कराते हैं तो आप एक महीने में अधिकतम 12 ऑनलाइन टिकटों की बुकिंग करा सकेंगे।

IRCTC पर अकाउंट बनाने की प्रक्रिया
  • सबसे पहले IRCTC की वेबसाइट irctc.co.in पर जाएं।
  • फिर आपको होम पेज पर सबसे ऊपर आ रहे 2 ऑप्शन Login और Register दिखाई देंगे।
  • इसमें से Register के ऑप्शन पर जाएं।
  • Register के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक नई विंडो ओपन होगी। यहां आपको Create Your Account का सेक्शन मिलेगा।
  • इसमें आपको अपनी बेसिक डिटेल जैसे यूजर नेम, पासवर्ड, भाषा, स्कियोरिटी क्वेश्चन, सिक्योरिटी आंसर, आदि डालना होगा।
  • इसके बाद Continue के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • फिर पर्सनल डिटेल जैसे ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर आदि की जानकारी लिखें।
  • Address में जाएं और सारी डिटेल भर दें।
  • अब सबसे नीचे दिख रहे सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • फिर आपके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा उसमें से OTP देखकर डाल दें और Register पर क्लिक करें।
  • अब आपका आईआरसीटीसी अकाउंट टिकट बुक करने के लिए बिल्कुल तैयार है।

ये भी पढ़ें: CM अरविंद केजरीवाल का बड़ा बयान, इस नंबर पर मिस कॉल दीजिए और सब्सिडी जारी रखिए

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox