होम / Transgenders News: केंद्र सरकार ने दिया ट्रांसजेंडरों को तोहफा, आयुष्मान भारत योजना का मिलेगा लाभ

Transgenders News: केंद्र सरकार ने दिया ट्रांसजेंडरों को तोहफा, आयुष्मान भारत योजना का मिलेगा लाभ

• LAST UPDATED : August 25, 2022

Transgenders News: भारत सरकार ने ट्रांसजेंडर के लिए एक बड़ा ऐलान उन्होनें कहा है कि केंद्र सरकार की सर्वाधिक लोकप्रिय आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन-आरोग्य योजना है और अब इसके दायरे में केवल पुरुष और महिलाएं ही नहीं बल्कि ट्रांसजेंडर भी आएंगे। केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए कहा कि अब से देश में मौजूद सभी ट्रांसजेंडरों को आयुष्मान भारत के तहत स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा

आपको बता दे कि इस योजना के तहत अब ट्रांसजेंडर्स को समग्र स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी, जिसमें सेक्स-रीअसाइनमेंट सर्जरी भी शामिल है। बुधवार को इस संबंध में राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण और सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के बीच हस्ताक्षरित एक नए समझौता ज्ञापन ने इस ऐतिहासिक कदम को संभव बनाया। इसे लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने कहा कि समाज में परिवर्तनकारी सुधार की नींव रखी गई है।

डॉ मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर दी जानकारी

इस संबंध में डॉ मनसुख मंडाविया ने ट्वीट भी किया और कहा कि ये सरकार और समाज दोनों की जिम्मेदारी है कि ट्रांसजेडर समुदाय भी अपना जीवन सम्मान तरह से जी सके। मुझे पूरा विश्वाल है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश बदल रहा है, देश आगे बढ़ रहा है।

5 लाख का मिलेगा स्वास्थ्य बीमा 

अब ट्रांसजेंडरों को आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा मिलेगा। समझौते के तहत ट्रांसजेंडरों के स्वास्थ्य बीमा पर होने वाले खर्च की राशि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय वहन करेगा। आपको बता दे कि ये एमओयू केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र कुमार और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया की मौजूदगी में साइन किया गया है। इस दौरान सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के सचिव आर. सुब्रह्मण्यम और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के कार्यकारी अधिकारी आर.एस. शर्मा ने समझौते पर हस्ताक्षर किए।

योजना के तहत ट्रांसजेंडरों को क्या मिलेंगे लाभ
  • अब, प्रति ट्रांसजेंडर लाभार्थी को हर साल L5 लाख का बीमा कवर प्रदान किया जाएगा।
  • इससे लगभग 4.80 लाख ट्रांसजेंडर्स को फायदा होगा।
  •  बीमा में सेक्स-रीअसाइनमेंट सर्जरी भी शामिल होगी।
  • ट्रासजेंडर भी देश भर के किसी भी आयुष्मान भारत-प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना के पैनल वाले अस्पतालों में इलाज कराने के लिए पात्र होंगे।
  • अनुकूलित पैकेज में हार्मोनल थेरेपी और लेजर एब्लेशन सर्जरी शामिल होगी।

 

ये भी पढ़े: दिल्ली HC ने फेसबुक और व्हाट्सएप को दिया बड़ा झटका, चुनौती वाली याचिका हुई खारिज

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox