Monday, July 8, 2024
HomeTechTwitter Blue: ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन फिर से शुरू होने का हुआ एलान,...

Twitter Blue: ट्विटर ने अब एक बार फिर पेड प्रीमियम वेरिफाइड सर्विस ‘ट्विटर ब्लू’ को लॉन्च करने की घोषणा कर दी है। बता दें कि कंपनी सोमवार यानी कल से इस सर्विस को एक बार फिर से शुरू करने जा रही है। शनिवार को ट्विटर ने ट्वीट कर कहा कि यूजर्स सोमवार से ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन को खरीद सकते हैं, जिससे वे ब्लू वेरिफाइड अकाउंट और विशेष फीचर हासिल कर सकें। इस सर्विस को पहले फर्जी अकाउंट्स को देखते हुए बंद कर दिया गया था।

ब्लू टिक के लिए करना होगा इतना भुगतान

ट्विटर ने शनिवार के दिन ट्वीट कर लिखा, ” हम सोमवार को ट्विटर ब्लू फिर से शुरू कर रहे हैं। यूजर्स को वेब पर सदस्यता के लिए 8 डॉलर प्रतिमाह व iOS पर ब्लू चेकमार्क सहित यूजर्स फीचर्स तक पहुंच प्राप्त करने के लिए 11 डॉलर प्रतिमाह का भुगतान करना पड़ेगा।“ ये सब्सक्रिप्शन हासिल करने के बाद आपको एडिट ट्वीट, 1080p वीडियो अपलोड रीडर मोड और ब्लू टिक की सुविधा मिलेगा।“

एलन मस्क ने ट्वीट का किया रिप्लाई

जानकारी दे दें कि ट्विटर के इस एलान के बाद कंपनी के मालिक एलन मस्क ने भी इस ट्वीट का रिप्लाई किया है। मस्क ने ट्वीट का रिप्लाई करते हुए लिखा, “ट्विटर ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन में और कई अन्य सुविधाएँ आने वाली हैं!”

ये भी पढ़ें: यह पौधा घर से भगाता है जहरीली गैस, ऐसे लगा कर बढ़ाएं घर की शोभा

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular