Twitter Blue: ट्विटर ने अब एक बार फिर पेड प्रीमियम वेरिफाइड सर्विस ‘ट्विटर ब्लू’ को लॉन्च करने की घोषणा कर दी है। बता दें कि कंपनी सोमवार यानी कल से इस सर्विस को एक बार फिर से शुरू करने जा रही है। शनिवार को ट्विटर ने ट्वीट कर कहा कि यूजर्स सोमवार से ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन को खरीद सकते हैं, जिससे वे ब्लू वेरिफाइड अकाउंट और विशेष फीचर हासिल कर सकें। इस सर्विस को पहले फर्जी अकाउंट्स को देखते हुए बंद कर दिया गया था।
ट्विटर ने शनिवार के दिन ट्वीट कर लिखा, ” हम सोमवार को ट्विटर ब्लू फिर से शुरू कर रहे हैं। यूजर्स को वेब पर सदस्यता के लिए 8 डॉलर प्रतिमाह व iOS पर ब्लू चेकमार्क सहित यूजर्स फीचर्स तक पहुंच प्राप्त करने के लिए 11 डॉलर प्रतिमाह का भुगतान करना पड़ेगा।“ ये सब्सक्रिप्शन हासिल करने के बाद आपको एडिट ट्वीट, 1080p वीडियो अपलोड रीडर मोड और ब्लू टिक की सुविधा मिलेगा।“
when you subscribe you’ll get Edit Tweet, 1080p video uploads, reader mode, and a blue checkmark (after your account has been reviewed)
— X (@X) December 10, 2022
जानकारी दे दें कि ट्विटर के इस एलान के बाद कंपनी के मालिक एलन मस्क ने भी इस ट्वीट का रिप्लाई किया है। मस्क ने ट्वीट का रिप्लाई करते हुए लिखा, “ट्विटर ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन में और कई अन्य सुविधाएँ आने वाली हैं!”
And many other features to come!
— Elon Musk (@elonmusk) December 10, 2022
ये भी पढ़ें: यह पौधा घर से भगाता है जहरीली गैस, ऐसे लगा कर बढ़ाएं घर की शोभा