Twitter Blue Tick: बिजनेस वर्ल्ड बहुत जल्द कुछ चीज़ो में बदलाव कर सकता है और यह बदलाव सबसे पहले ट्विटर में देखने को मिलेगा। जहां यूजर के अकाउन्ट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया में बदलने वाली है। रविवार को एलॉन मस्क ने ट्वीट करते हुए कहते है कि ‘अभी पूरी वेरिफिकेशन प्रक्रिया में आमूलचूल बदलाव किया जा रहा है।’ हालंकि मस्क ने अभी इस बारे में विस्तार से कोई जानकारी नहीं दी है।
एक जानकारी के मुताबिक ट्विटर यूजर को अब अकाउन्ट वेरिफिकेशन यानी ब्लू टिक के लिए 4.99 डॉलर यानी लगभग 415 रुपये प्रति महीने शुल्क देना पड़ सकता है।
ट्विटर की इस ब्लू टिक वाली खबर पर आईटी राज्य मंत्री चंद्रशेखर ने कहा, “यह बात ट्विटर ने नहीं की है। किसी ने इस खबर को चलाया है। इसकी ट्विटर ने पुष्टि नहीं की है। उन्हें जो कहना है, उसे कहने दीजिए और फिर हम टिप्पणी करेंगे। मैं अनुमान के आधार पर हस्तक्षेप नहीं कर सकता।”
ये भी पढ़ें: पति के रूम का वीडियो वायरल होते देख भड़कीं अनुष्का, कहा..