Sunday, July 7, 2024
Homeबिजनेस/एजुकेशन/जॉब्सTwitter Gold Tick: ट्विटर ने लॉन्च किया गोल्ड वेरिफिकेशन टिकमार्क, जानें किन...
Twitter Gold Tick: 

Twitter Gold Tick: ट्विटर ने बिजनेस ब्रांड के लिए गोल्ड वेरिफिकेशन चेकमार्क को सोमवार, 12 दिसंबर को लॉन्च कर दिया है। इससे ब्रांड प्रोफाइल को ट्विटर पर नया टिक मार्क मिल गया है। बता दें कि सोमवार को ट्विटर का पेड-फॉर वेरिफिकेशन फीचर एक बार फिर से शुरू कर दिया गया है जोकि पिछले महीने रोक दिया गया था।

एप्पल यूजर के लिए सब्सक्रिप्शन महंगा 

वहीं पेड-फॉर वेरिफिकेशन फीचर के लिए 8 डॉलर प्रति माह देने होंगे। वहीं एप्पल डिवाइस वाले यूजर को ट्विटर ऐप का प्रयोग करने के लिए 11 डॉलर का शुल्क देना होगा।

अलग-अलग अकाउंट के लिए अलग टिक  

बता दें कि ट्विटर ने बिजनेस ब्रांड के लिए गोल्ड टिक रखा है। वहीं राजनीतिक और संस्कारी संस्थाओं के लिए ग्रे टिक है। इतना ही नहीं ट्विटर ब्लू टिक की और अतिरिक्त विशेषताओं में एक एडिट बटन भी दे रहा है। जिसको लेकर लंबे वक्त से कई ट्विटर उपयोगकर्ताओं मांग कर रहे थे।

ब्लू-टिक सब्सक्राइबर्स को होंगे ये फायदे

बता दें कि ट्विटर ने यह भी कहा है कि ब्लू-टिक सब्सक्राइबर्स को कम विज्ञापन देखा करेगा साथ ही यूजर अच्छी क्वालिटी के लंबे वीडियोज भी पोस्ट कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें: Commercial वाहन खरीदने से पहले साथ ले जाएं ये जरूरी डाक्यूमेंट्स, जानें कौन से कागजात हैं शामिल

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular