Twitter News: ट्विटर के नए बॉस बनने के बाद से ही एलन मस्क कंपनी में बड़े-बड़े बदलाव कर रहे हैं। इस बीच एक और खबर सामने आ रही है कि मस्क ने कंपनी में काम करने वाले सैकड़ों कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की बात कही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जैसे ही मस्क ने ये आदेश दिए तो कंपनी के मैनेजर को गहरा शॉक लगा और उसे उल्टी आ गई और पास में रखें कूड़ेदान में ही उल्टी कर दी।
वहीं एक और रिपोर्ट में ये कहा गया था कि कंपनी बड़े पैमाने पर कर्मचारियों को नौकरी से हटाने, वहीं मस्क के कंपनी को बदलने के निर्णय और “चीफ़ ट्वीट” द्वारा निर्धारित किए गए नए उत्पाद की समय सीमा के विवरण का वर्णन किया गया है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इसके लिए कम से कम 36 ट्विटर कर्मचारियों का साक्षात्कार लिया गया था।
बता दें कि 2 नवंबर को ट्विटर में काम करने वाले कर्मचारियों को इंटरनल स्लैक मैसेजिंग सिस्टम से पता चला था कि एचआर और लीगल टीम्स छंटनी के बारे में बात कर रहे हैं। वहीं एक कर्मचारी ने कहा था कि कंपनी से करीब 3738 कर्मचारियों को निकाला जाएगा या फिर कंपनी में काम करने वाले 50 प्रतिशत लोग कंपनी से बाहर जाएंगे।
ये भी पढ़ें: पाक की हार से शोएब अख्तर का टूटा दिल, शमी ने खिंची टांग