Twitter: एलन मस्क जब से ट्विटर के मालिक बने हैं, तब से लगातार इसे जुड़े बड़े-बड़े फैसले ले रहे हैं। इसी बीच एलन मस्क ने एक और बड़ा फैसला किया है। रिपोर्ट के मुताबिक इस हफ्ते की शुरुआत में कंपनी ने लॉन्च किए 8 डॉलर वाले ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम को अब वापस ले लिया है।
कंपनी के सूत्रों के मुताबिक, ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम लॉन्च होने के बाद लगातार फेक अकाउंट की संख्या बढ़ती जा रही थी। इसके चलते एलन मस्क ने इस प्रोग्राम को अब निलंबित कर दिया है। आपको बता दें कि मौजूदा ग्राहकों के पास अभी भी यह सुविधा फिलहाल बनी रहेगी। रिपोर्ट की मानें तो ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम के शुरू होने के बाद ट्वीटर पर फेक अकाउंट की बाढ़ आने लगी थी।
बता दें कि इससे भी कंपनी को कोई भी आपत्ति नहीं थी। लेकिन फेक अकाउंट से बीते दो दिनों में ऐसे-ऐसे ट्वीट हुए हैं। जिसे देखते हुए कंपनी को मजबूरी में ये फैसला करना पड़ा है। आपको बता दें कि पिछले दिनों Tesla Inc. का फेक अकाउंट बनाकर एक व्यक्ति ने कंपनी के सुरक्षा रिकॉर्ड का जमकर मज़ाक उड़ाया।
‘ब्लू टिक फीस’ के साथ ही एलन मस्क को कर्मचारियों की छंटनी के लिए भी ट्विटर पर काफी नफरत मिल रही है। कर्मचारियों को निकालने के संबंध में मस्क ने एक ट्वीट में कहा था कि “इसकी जरूरत थी, क्योंकि ट्विटर को प्रति दिन 4 मिलियन अमेरिकी डालर से अधिक का नुकसान हो रहा था।” इसके अलावा ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डोर्सी ने छंटनी के लिए खुद को जिम्मेदार बताया और इसके लिए सार्वजनिक रूप से ट्विटर पर माफी भी मांगी थी।
ये भी पढ़ें: 68 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई शुरू, PM मोदी ने ट्वीट कर की ये अपील